trendingNow1zeeHindustan2018419
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Salaar: डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के हिंसक सीन्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हम हमेशा हीरो को हिंसा...'

Salaar: प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' जल्दी ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसी बीच डायरेक्टर ने फिल्म में दिखाए वॉर सीन्स को यूक्रेन-गाजा के युद्ध से तुलना की है. अपडेट जानने के लिए पढ़ी खबर.

Salaar: डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के हिंसक सीन्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हम हमेशा हीरो को हिंसा...'
  • सालार की रिलीज बस कुछ दिन बाकी 
  • डायरेक्टर ने फिल्म के सीन्स को किया कंपेयर 

 

नई दिल्ली: Salaar: सालार थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की टक्कर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' के साथ होने वाली है. जहां 'डंकी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है तो वहीं 'सालार' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसी बीच डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म में दिखाए हिंसक दृश्यों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ये बात कही है. 

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हो रही चर्चा 

'सालार' के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म में दिखाए गए वॉर सीन्स पर हर तरफ चर्चा हो रही थी. कई लोगों का कहना था कि फिल्म के ये सीन्स KGF के दिखाए गए सीन्स की तरह लग रहे थे. अब प्रशांत नील ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सालार के हिंसक दृश्यों की तुलना यूक्रेन-गाजा के युद्ध से की है. 

'अगर लोग सिनेमा से प्रभावित होते'- प्रशांत नील

प्रशांत नील ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म के हिंसक दृश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपनी फिल्मों में ऐसे दृश्यों को कम महत्व दे रहे हैं. आगे उनसे जब पूछा जाता है कि क्या उन्हें विश्वास है कि लोग फिल्मों में नेगेटिव सीन्स को दिखाने से प्रभावित होकर यह सब कर सकते हैं. नील ने कहा, अगर लोग सिनेमा से प्रभावित होते, तो मुझे लगता है कि आपने किसी भी दूसरी चीज की तुलना में एक अरब से ज्यादा हीरो होते. मुझे नहीं लगता कि फिल्मों में दिखाए गए नेगेटिव पहलू इतने मायने रखते हैं.'

यूक्रेन-गाजा के युद्ध से की फिल्म की तुलना

नील ने आगे बताते हैं, 'आज देखिए दुनिया में क्या हो रहा है. ये सब सच है. हमे लगता है सिनेमा को हम बढ़ा कर दिखा रहे हैं. पर अगर आप देखे की यूक्रेन और गाजा पट्टी में क्या हो रहा है तब आपको समझ आएगा कि हम अपनी फिल्मों में क्या दिखा रहे हैं. सच सबके सामने है. आगे डायरेक्टर कहते हैं, 'हम हमेशा हीरो को हिंसा करते हुए दिखाते हैं ताकि वो बुरे लोगों को हरा सके. इसमें एक नैतिकता है.' हालांकि बाद में नील बोलते हैं कि हीरो बनने के लिए आपको बंदूक उठाने की जरूरत नहीं है. हम मोटीवेट करने का प्रयास नहीं करते हैं और यह मेरा काम नहीं है. मैं यहां उपदेश देने नहीं आया हूं.' 

ये भी पढ़ें- CRAKK- Jeetegaa Toh Jiyegaa Teaser OUT: जिंदगी का खेल खेलने आ रहे हैं विद्युत जामवाल, नया अंदाज उड़ा देगा होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More