trendingNow1zeeHindustan2354660
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

यूट्यूबर अरमान मलिक के 'रेप केस' आरोप पर सना सुल्तान ने दिया रिएक्शन, बोलीं- 'अपनी पत्नी की नहीं करते इज्जत'

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद सना सुल्तान ने अरमान मलिक पर लगे रेप आरोप पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं अरमान ने क्या बोला है.   

यूट्यूबर अरमान मलिक के 'रेप केस' आरोप पर सना सुल्तान ने दिया रिएक्शन, बोलीं- 'अपनी पत्नी की नहीं करते इज्जत'
  • सना सुल्तान ने अरमान मलिक रेप केस पर दिया रिएक्शन 
  • सना सुल्तान ने बिग बॉस ओटीटी 3 के किए कई खुलासे 

नई दिल्ली Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद सना सुल्तान ने अरमान मलिक के खिलाफ कई बाते की है. इतना नहीं उन्होंने अरमान पर लगे रेप आरोप पर अपना रिएक्शन भी दिया है. सना सुल्तान ने बोला कि अरमान को महिलाओं की इज्जत नहीं आती है. आइए जानते हैं सना ने अरमान के खिलाफ क्या बोला. 

घटिया बोलते हैं अरमान 
सना ने घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू में बोला- अरमान मलिक ने शो की वजह से अपना सम्मान गवा दिया. शो में लोग जीतने के लिए सही और गलत का फर्क भूल जाते हैं. मुझे लगता है कि अरमान भी सही-गलत का फर्क भुल गए हैं. किसी के बारे में गलत बोलना वह तो घटिया बोलते हैं. घटिया बात बोलने के बाद अपनी गलती भी नहीं मानते हैं. 

रेप केस आरोप पर किया रिएक्ट 
सना ने अरमान पर लगे रेप केस आरोप पर रिएक्ट करते हुए बोला- मैं जब बाह आईं तो मैंने सुना उनके केस के बारे में. मैं हैारन हो गई. घर के अंदर उनकी बदतमीजी थी मैंने देखी और मैं खुद हैरान हुई थी. मैं बाहर आकर बहुत खुश हुई, कि मैं उस गंदगी से बाहर आ गई. गंदगी मतलब अरमान के पास वाली गंदगी. मुझे नहीं पता था उन पर ऐसा आरोप है. मैं नहीं जानती उन पर लगा आरोप कितना सच है, अगर यह सच है तो बहुत ही घटिया चीज है. 

महिलाओं की इज्जत नहीं करते अरमान 
सना बोलीं-अरमान औरतों की इज्जत नहीं करते हैं. हमने बहुत बार देखा है मेरे साथ, सना मकबूल, शिवानी के साथ... अपनी पत्नी के साथ वो अच्छे से रहते हैं .. नहीं, एक बार मैंने देखा था कि उन्होंने गुस्से में कृतिका को मारा भी था वह अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हैं. 

ये भी पढ़ें- फिर कानूनी पचड़ों में फंसे Elvish Yadav, अब वाराणसी में दर्ज कराई गई थी शिकायत!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More