trendingNow1zeeHindustan2097229
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

जावेद अख्तर के बयान पर संदीप रेडी वांगा ने किया रिएक्ट, जानें क्या बोले फिल्ममेकर

Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म एनिमल का हर तरफ से बचाव करते दिख रहे हैं. किरण राव के बाद अब निर्देशक ने जावेद अख्तर के कमेंट पर रिएक्ट किया है.

जावेद अख्तर के बयान पर संदीप रेडी वांगा ने किया रिएक्ट, जानें क्या बोले फिल्ममेकर
  • जावेद अख्तर पर भड़के संदीप 
  • बेटे की फिल्मों पर उठाए सवाल

नई दिल्ली:Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की कई सितारों ने बहुत बुराई की है. इस फिल्म को लोगों ने नेगेटिव भी बताया. उनमें से एक लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी हैं. जावेद अख्तर ने रणबीर कपूर की एनिमल को खतरनाक कहा था. संदीप को उनका ये कमेंट खास पसंद नहीं आया है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है.

संदीप ने किया रिएक्ट

एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर अब संदीप खुलकर अपनी बात सामने रख रहे हैं. हाल में ही उन्होंने जावेद अख्तर के कमेंट का भी करारा जवाब दिया है.

क्या बोले संदीप रेड्डी

हाल में ही मीडिया को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी ने कहा- 'ये एकदम साफ है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है. पहले उन्हें पूरी फिल्म देखनी चाहिए. अगर कोई फिल्म देखे बिना कमेंट कर रहे हैं तो मैं इस बारे में क्या करुं? जाहिर सी बात है कि आपको बुरा लगता है.उन लोगों ने भी नहीं देखी है जो आर्ट पीस पर कीचड़ उछाल रहे हैं. मुझे लगता है उन्हें अपने चारों तरफ पहले देखना चाहिए.'

फरहान को लेकर बोले संदीप

संदीप ने जवाब देते हुए कहा कि- 'उन्होंने फरहान अख्तर को यही बात क्यों नहीं कही थी. जब उन्होंने मिर्जापुर को प्रोड्यूस किया था. दुनियाभर की गाली है मिर्जापुर शो में है. मैंने पूरा शो नहीं देखा है. जब शो तेलुगू में ट्रांसलेट हुआ, तब आप उसे देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे उल्टी आ रही हो. वो अपने बेटे के काम को क्यों नहीं चेक करते हैं?'

ये भी पढ़ें- Angad Bedi Birthday: इस फिल्म के लिए सुशांत नहीं अंगद बेदी थे मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों नहीं बन पाई एक्टर की बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More