trendingNow1zeeHindustan2128070
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

सान्या मल्होत्रा ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन, देखें वीडियो

sanya malhotra: दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने अपना 32 वां जन्मदिन पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.   

सान्या मल्होत्रा ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन, देखें वीडियो

  • सान्या ने सेलिब्रेट किया 32वां जन्मदिन 
  • सान्या मल्होत्रा ने पैप्‍स के साथ की पार्टी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज यानी 25 फरवरी को अपना 32 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना 32वां जन्मदिन पैपराजी के साथ मिलकर मनाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस पैप्स के साथ मिलकर केक काट रही हैं. केट काटने के बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी का धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया पर सान्या के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 

सान्या ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन 

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपना 32वां जन्मदिन पैप्‍स के साथ केक काटकर मनाया. हाल ही में 'सैम बहादुर' में दिखाई देने वाली अभिनेत्री अपने बर्थडे के मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने भूरे रंग का स्लीवलेस टॉप पहना था और इसे मैचिंग रैप अराउंड नी-स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया था. उन्होंने न्यूट्रल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया. सान्या ने अपने घुंघराले बालों को बन में स्टाइल किया था. 

पैपराजी के साथ मनाया स्पेशल डे 
उन्होंने छोटे सुनहरे हूप इयररिंग्स को चुना और ब्राउन हील्स के साथ आउटफिट को पूरा किया. विजुअल्स में कुछ लोग सान्या के लिए जन्मदिन का गीत गाते दिख रहे हैं, जबकि वह खुशी-खुशी चॉकलेट केक काट रही है. केक काटने के बाद एक्‍ट्रेस ने पैप्‍स को धन्यवाद दिया. वीडियो में 'जवान' फेम एक्‍ट्रेस को कैमरापर्सन को प्यार से केक खिलाते हुए भी दिखाया गया है. 

सान्या मल्होत्रा वर्कफ्रंट 
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित 2023 की फिल्म 'सैम बहादुर' में सान्या ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (विक्की कौशल द्वारा अभिनीत) की पत्‍नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाई. फिल्म में फातिमा सना शेख और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम भूमिका में हैं. सान्या की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' पाइपलाइन में है. यह एक्शन ड्रामा एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है. कैलीस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं.

इसे भी पढ़ें:  Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी गुड न्यूज, ऑस्कर नॉमिनेटिड 'टू किल ए टाइगर' से जुड़ीं एक्ट्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More