trendingNow1zeeHindustan2127137
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Sanya Malhotra Birthday: जब धर्मेश सर ने डांस शो सान्या मल्होत्रा को किया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनीं दंगल गर्ल

Sanya Malhotra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा 25 फरवरी को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं एक्ट्रेस जुड़ी कुछ खास बातें...

 Sanya Malhotra Birthday: जब धर्मेश सर ने डांस शो सान्या मल्होत्रा को किया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनीं दंगल गर्ल
  • 32 साल की हुईं सान्या मल्होत्रा
  • कई बेहतरीन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

नई दिल्ली:Sanya Malhotra Birthday: सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. सान्या ने कम उम्र में एक अलग मुकाम हीसिल कर लिया है. चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके एक्टिंग करियर से जुड़ी कुछ खास बातें...

डांस शो से हुईं रिजेक्ट

सान्या मल्होत्रा को शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. सभी स्टार्स की तरह सान्या ने भी फिल्मों में एंट्री करने के लिए काफी संघर्ष किया है. फिल्मों में ऑडियंस देने से पहले वह एक डांस रियलिटी शो में ऑडिशन देने गईं थी, जिसका नाम था डांस इंडिया डांस.  जहां जज बने धर्मेश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

ऐसे बनीं थी दंगल गर्ल

लेकिन किसे पता था कि एक शो से मिला रिजेक्शन उन्हें कहां ले जाने वाला है. सान्या भले ही डांस इंडिया डांस से रिजेक्ट हो गई थीं, लेकिन तभी उन्होंने अपनी पहली फिल्म दंगल के ऑडिशन में झंडे गाड़ दिए थे. एक्ट्रेस ने इस ऑडिशन में 10 हजार लड़कियों को पीछे कर किरदार पर अपना नाम लिखा था. पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस को आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म सुपरहिट रही थी.

शाहरुख खान संग भी किया काम

दंगल में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबको इंप्रेस करने के बाद एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में दिखीं थी. सान्या कई और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सान्या द ग्रेट इंडियन किचन, सैम बहादुर, लूडो, हिट: द फर्स्ट केस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल में ही वह शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में भी जलवा बिखेरती दिखीं थी.

इसे भी पढ़ें:  Shahid Kapoor Birthday: करीना कपूर नहीं, ऋषिता भट्ट थीं पहला प्यार, स्टारकिड होने के बाद भी शाहिद कपूर को करना पड़ा संघर्ष

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More