trendingNow1zeeHindustan2104264
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Sargun Mehta Movies: वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज हो रही फिल्म 'अंग्रेज' और 'किस्मत', एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने जाहिर की खुशी

Sargun Mehta Movies: एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने वैलेंटाइन डे वीक में अपनी दो सफल फिल्में 'अंग्रेज' और 'किस्मत' के दोबारा रिलीज पर उत्साह जाहिर किया है और बताया है कि कैसे इन फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी है.  

Sargun Mehta Movies: वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज हो रही फिल्म 'अंग्रेज' और 'किस्मत', एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने जाहिर की खुशी
  • वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज हो रहीं सरगुन मेहता की फिल्म 
  • सरगुन मेहता ने इस खबर पर जताई खुशी

 

नई दिल्ली: Sargun Mehta Movies: एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने वेलेंटाइन डे वीक में अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'अंग्रेज' और 'किस्मत' के की री-रिलीज पर खुशी जाहिर की है और बताया कि कैसे इन फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी है. स्पेशल वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन में, पंजाब भर में सिल्वर स्क्रीन एक बार फिर 'किस्मत' प्रदर्शित करेगी, जिसमें एम्मी विर्क और सरगुन की जोड़ी है. वहीं 'अंग्रेज' में करिश्माई तिकड़ी अमरिंदर गिल, सरगुन और अदिति शर्मा हैं.

'अंग्रेज' से शुरू किया फिल्मी करियर 

सरगुन ने 2015 में पंजाबी ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा 'अंग्रेज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, सिमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में सरगुन को धन कौर और अमरिंदर को अंग्रेज 'गेजा' के रूप में दिखाया गया था. इस बारे में बात करते हुए, सरगुन ने कहा, 'पंजाबी इंडस्ट्री में 'अंग्रेज' मेरी पहली फिल्म थी, और इस तरह मैं आज फिल्म की हीरोइन बन गई. मुझे लगता है कि मेरे पूरे करियर में इस प्रोजेक्ट ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

पसंदीदा क्लासिक होगी री-रिलीज 

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक्साइटेड रोमांचित हूं कि मेरी दो फिल्में वेलेंटाइन वीक के लिए रिलीज हो रही हैं, क्योंकि यह पंजाब का पसंदीदा क्लासिक है.' सरगुन ने अपने अनुभव को भी साझा किया, 'अंग्रेज' में मेरा नाम धन कौर था, और आज भी, अगर मैं कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या पंजाब में किसी भी जगह जाती हूं, तो वे मुझे धन कौर कहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वे किरदार से सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं. मैं इस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती.'

'किस्मत' की शूटिंग के दौरान का सुनाया किस्सा 

जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'किस्मत' में एक्ट्रेस ने बानी का किरदार निभाया था. सरगुन ने 'किस्मत' की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए कहा, "मुझे याद है जब 'किस्मत' की शूटिंग हुई थी और ट्रेलर आया था, तो हर किसी की एक ही राय थी, 'फिल्म का ट्रेलर शानदार है, लेकिन दुखद और सेंसिटिव फिल्म है. आपको कॉमेडी की जरूरत है.' लेकिन इस फिल्म ने सफलता की ऊंचाईयों को छुआ था.'

सफल फिल्मों में से एक थी 'किस्मत'

एक्ट्रेस ने कहा, 'अब, हमारे पास पंजाब में कई और शैलियां खुल रही हैं. मुझे लगता है कि हर शैली में एक सफल फिल्म होती है और 'किस्मत' उनमें से एक थी.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि दो फिल्में, जिन्होंने वास्तव में मेरे करियर की दिशा बदल दी, वे आज वेलेंटाइन वीक के दौरान फिर से रिलीज हो रही हैं.'इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वर्तमान में शो 'दालचीनी' की निर्माता हैं.

ये भी पढ़ें- Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने हटाया सरनेम, पति निखिल संग तलाक की उड़ी अफवाह पर क्या बोलीं टीवी एक्ट्रेस?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More