trendingNow1zeeHindustan2368597
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

जब सुहागरात पर गौरी के सामने फूट-फूटकर रोए थे Shah Rukh Khan, वजह जान शॉक्ड हो जाएंगे आप

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं. वह दुनिया वालों के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आज भले ही किंग खान के पास गाड़ी...बंगला और हर ऐश और आराम हो. पर एक वक्त ऐसा भी थी कि उन्हें अपनी शादी की पहली रात को भी काम पर बुला लिया गया था.

जब सुहागरात पर गौरी के सामने फूट-फूटकर रोए थे Shah Rukh Khan, वजह जान शॉक्ड हो जाएंगे आप
  • शाहरुख ने गौरी से गुपचुप रचाई थी शादी
  • शादी की पहली रात फिल्म की शूटिंग करने निकल गए थे एक्टर

नई दिल्ली:Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान दुनियाभर में मशहूर हैं. वे बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर होने के साथ ही सबसे पॉपुलर स्टार भी हैं. शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उन्हें 32 साल हो गए हैं. शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी लाइम लाइट में रहती है. आज हम आपको शाहरुख खान और गौरी खान से जुड़ा एक इमोशनल कर देने वाला किस्सा सुनाते हैं.

'दिल आशना है' की शूटिंग के बीच गौरी से की शादी

शाहरुख खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों में गौरी से शादी की थी. वे तब पहचान बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे और उन दिनों फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग में मशरूफ थे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक्ट्रेस हेमा मालिनी थीं. इसी बीच शाहरुख और गौरी ने मुंबई से बाहर शादी कर ली थी.

हेमा मालनी ने सेट पर बुलाया

शाहरुख उन दिनों मुंबई में एक छोटे से फ्लैट में रहते थे. लेकिन शाहरुख के दोस्त ने शादी वाली रात के लिए उनके लिए होटल में एक कमरा बुक किया था. जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को इस बारे में बता देना चाहिए कि वह मुंबई में ही हैं. जैसे ही उन्होंने हेमा मालिनी के इस बारे में बताया, वौसे ही एक्ट्रेस ने किंग खान को तुरंत सेट पर आने के लिए कह दिया था.

गौरी ने मेकअप रुम में गुजारी रात

शाहरुख अपनी साथ पत्नी गौरी को साथ लेकर सेट पर पहुंचे. हालांकि सेट पर हेमा नहीं थीं. हेमा जी का काफी देर तक इंतजार करने के बाद शाहरुख ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मेकअप रुम में बैठा दिया. तब रात के 11 बजे रहे थे. इसके बाद शाहरुख खान रात के दो बजे मेकअप रूम में वापस आए.

गौरी के सामने रोने लगे थे शाहरुख

शाहरुख खान ने देखा कि हैवी जूलरी और मेकअप में गौरी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गई. शाहरुख ने अपनी सुहागरात वाले दिन का ये किस्सा खुद बताते हुए कहा था कि, 'मुझे उस दिन मेरे फैसले पर बहुत रोना आया था. उस दिन हमारी शादी की पहली रात थी, जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में उसने अकेले काटी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने भी कुछ नहीं बोला. इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे. उस रात ने मेरी लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें- Kajol Birthday: इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर टिकी थी काजोल संग अजय की शादी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More