trendingNow1zeeHindustan2095670
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Grammy 2024: शंकर महादेवन ग्रैमी अवॉर्ड लेते समय बोले, 'हमें आप पर गर्व है भारत'

Grammy 2024 Winners: भारतीय म्यूजिशियन शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के शक्ति बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड्स मिला है.अवॉर्ड लेते समय, महादेवन ने कहा: ''भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद. हमें तुम पर गर्व है भारत.''

Grammy 2024: शंकर महादेवन ग्रैमी अवॉर्ड लेते समय बोले, 'हमें आप पर गर्व है भारत'
  • शंकर महादेवन ने ग्रैमी जीत पर बोले
  • शंकर महादेवन ने दिया धन्यवाद 

नई दिल्ली: भारतीय म्यूजिशियन शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के शक्ति बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड्स मिला है.  अवॉर्ड लेते समय शंकर महादेवन ने  कहा- भगवान, परिवार, दोस्त और भारत को धन्यवाद है. हमें तुम पर गर्व है भारत इसके अलावा सिंगर ने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को समर्पित किया है. 

भारत को धन्यवाद किया
 म्यूजिशियन शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के 'शक्ति' बैंड ने 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारत को गौरव के क्षण का एक अनूठा अहसास दिलाया. उन्होंने ग्लोबल म्यूजिक एल्बम अवॉर्ड्स को अपने नाम किया. अवॉर्ड लेते समय, महादेवन ने कहा: ''भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद. हमें तुम पर गर्व है भारत.''

पत्नी को समर्पित किया अवॉर्ड 
इसके बाद महादेवन ने अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कहा, "मैं इसे अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है." ग्रुप में जॉन मैकलॉघलिन, वी. सेल्वगनेश और गणेश राजगोपालन भी हैं, जो गिटार बजाते है.

किया गया था नॉमिनेट 
इन कलाकारों को ग्रैमी अवार्ड्स में सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे अन्य लोगों के साथ नॉमिनेट किया गया था.

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें: Abhishek Bachchan Birthday: जब निर्देशकों ने अभिषेक बच्चन को लॉन्च करने से कर दिया था मना, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नहीं मानी हार, जीता दर्शकों का दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More