trendingNow1zeeHindustan2115710
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

VIDEO: शिल्पा शेट्टी के बॉडीगार्ड ने की दिव्यांग फैन संग बदतमीजी, एक्ट्रेस ने लगाई जोरदार फटकार

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनका बॉडीगार्ड एक दिव्यांग फैन के साथ बदतमीजी करते नजर आया. शिल्पा ने यह बर्ताव देख अपने बॉडीगार्ड को वहीं डांट लगा दी.

VIDEO: शिल्पा शेट्टी के बॉडीगार्ड ने की दिव्यांग फैन संग बदतमीजी, एक्ट्रेस ने लगाई जोरदार फटकार
  • शिल्पा शेट्टी ने फैन को डांटा
  • बॉडीगार्ड ने की बदतमीजी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस निजी जिंदगी और ग्लैमरस अदाओं की वजह से चर्चा में हैं. वहीं, अक्सर उनके कई वीडियो क्लिप्स भी वायरल रहते हैं. पिछले ही दिनों एक्ट्रेस पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने सिंगापुर गई थीं. हाल ही में वह परिवार के साथ मुंबई लौट आई हैं. इसी दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि, यहां शिल्पा शेट्टी का बॉडीगार्ड उनके एक दिव्यांग फैन को रोकता नजर आया.

शिल्पा के बॉडीगार्ड ने की बदतमीजी

इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ नजर आईं. इस दौरान पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने लगे. वहीं, फैंस शिल्पा और राज कुंद्रा को अपने सामने देख उनके साथ फोटोज क्लिक करवाने लगे. जैसे ही कपल अपनी कार की ओर बढ़े, राज कुंद्रा का एक दिव्यांग फैन उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़ा. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने सख्ती से उसे पीछे की ओर खींचकर साइड करने की कोशिश की.

शिल्पा ने लगाई बॉडीगार्ड को डांट

हालांकि, शिल्पा शेट्टी को फैन के साथ बॉडीगार्ड का ऐसा बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को जोरदार डांट लगाई और उन्हें फैन को छोड़ने के लिए भी कहा.

इसके बाद उस फैन ने भी खुश होकर शिल्पा का शुक्रिया अदा किया. अब एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने यहां शिल्पा की तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं.

इस फिल्म में दिखेंगी शिल्पा

दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह 'केडी' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. कन्नड़ भाषा में बन रही इस फिल्म में ध्रुव सरजा को लीड रोल में देखा जाने वाला है. बताया जा रहा है कि फिल्म 22 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बदलाव पर किया खुलासा, बोलीं- 'बदली एक्ट्रेसेस की पहचान'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More