नई दिल्ली: Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. एक्ट्रेस ने खत लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत के लाखों लोगों के सपने को पूरा करने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया.
क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी
महाराष्ट्र बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पेज पर शिल्पा शेट्टी के खत को शेयर किया गया है. एक्ट्रेस ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘आदरणीय मोदीजी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं, कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं, लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं.’
500 वर्षों के इतिहास बदला
#धन्यवाद_मोदीजी
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) February 12, 2024
सुप्रसिध्द अभिनेत्री @TheShilpaShetty जी यांनी नुकताच पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजींना पत्र लिहून त्यांचे आभार मानले.
५ शतकांपासून श्रीरामांना वनवास घडत होता. अखेर तो वनवास संपला. तेही मोदीजींच्या प्रयत्नांमुळे.. यासाठीच शिल्पाजींनी पंतप्रधानांचे आभार मानले आहेत.… pic.twitter.com/LTqpjGolLK
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आपने राम जन्मभूमि के 500 वर्षों के इतिहास को बदल दिया है. आपको ह्रदय से धन्यवाद. इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है. नमो राम! जयश्रीराम!’
ये सितारे हुए थे शामिल
राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजनेताओं के साथ कई दिग्गज सितारे नजर आए थे. प्रोग्राम में अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेन, राजकुमार हिरानी, कैलाश खेर, राम चरण, मनोज जोशी और अन्य कई सितारे शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Madhubala Birth Anniversary: प्यार किसी और से...शादी किसी और से..., कुछ ऐसी थी मधुबाला की बदकिस्मती