trendingNow1zeeHindustan2544329
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

सलमान खान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, शूटिंग साइट पर घुसकर शख्स ने दी धमकी!

सलमान खान की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच अब जो खबर आ रही हैं वो उनके चाहने वालों को थोड़ा परेशान कर सकती हैं.  

सलमान खान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, शूटिंग साइट पर घुसकर शख्स ने दी धमकी!
  • सलमान के सेट पर घुसा शख्स
  • लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

नई दिल्ली: सलमान खान को धमकी मिलने की खबरें लगातार मीडिया में आ रही हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसी बीच अब खबर आई है कि सुपरस्टार की सुरक्षा में सख्ती होने के बावजूद इसमें चूक होती नजर आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स गुस गया है.

बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह अनजान शख्स अवैध ढंग से शूटिंग साइट पर घुस आया. जब इस शख्स से पूछताछ करने की कोशिश की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश करते हुए कहा, 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' खबरों के मुताबिक, पूछताछ के लिए शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

धमकियों के बीच खूब काम कर रहे हैं सलमान

बता दें कि लंबे वक्त से सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. हालांकि, इस समय भी सलमान ने अपना काम जारी रखा है. टाइट सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने अपनी अगली सभी फिल्मों की शूटिंग जार रखी है, साथ ही वह नए प्रोजेक्ट्स के लिए भी साइन कर रहे हैं.

बाबा सिद्दीकी की मौत के बढ़ी सुरक्षा

बीते 12 अक्टूबर, 2024 को एनसीपी नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें सरकार की ओर से Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा भी दी गई हुई है. इतना ही नहीं सलमान के घर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफन खान की पत्नी ने बेटे के लिए क्यों कही ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More