trendingNow1zeeHindustan2193325
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Aditi Rao Hydari के साथ सीक्रेट सगाई पर क्या बोले Siddharth? कहा- 'यह कोई शूटिंग नहीं जो...'

Aditi Rao Hydari-Siddharth Engagement: हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की सगाई की खबर सामने आई थी. दोनों की सीक्रेट सगाई की खबर ने सोशल मीडिया पर फैंस को हैरान कर दिया था. अब सिद्धार्थ ने अदिति के साथ अपनी सगाई और वेडिंग डेट को लेकर खुलकर बात की.  

Aditi Rao Hydari के साथ सीक्रेट सगाई पर क्या बोले Siddharth? कहा- 'यह कोई शूटिंग नहीं जो...'
  • अदिति राव हैदरी संग सगाई पर बोले सिद्धार्थ
  • सगाई को सीक्रेट बताए जाने पर हुए नाराज

 

नई दिल्ली: Aditi Rao Hydari-Siddharth Engagement: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ लंबे से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले महीने अचानक ऐसी खबरें सामने आईं कि अदिति और सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. मगर बाद में अदिति और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अनाउंस किया कि उन्होंने शादी नहीं बल्कि सगाई की है. पावर कपल ने 27 मार्च को परिवार और खास दोस्तों के बीच तेलंगाना में सगाई की थी. 

सगाई पर क्या बोले सिद्धार्थ?

हाल ही में, सिद्धार्थ गलाटा गोल्डन स्टार्स के इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी सगाई और शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात करते देखा गया. सगाई को लेकर रंग दे बसंती एक्टर ने कहा, 'कई लोगों ने हमसे कहा कि हमने सगाई गुपचुप तरीके से की थी. परिवार के साथ निजी तरीके से सेलिब्रेट करना और गुपचुप तरीके से करने में अंतर है. जिन्हें हमने नहीं बुलाया उन्हें लगता है कि ये राज है, लेकिन जो वहां थे वो जानते हैं कि ये निजी था.'

अदिति ने कब सिद्धार्थ को बोला था हां?

सिद्धार्थ से पूछा गया कि अदिति ने उन्हें कब हां कहा था, इस पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि कितना समय लगा. आखिरी रिजल्ट तो हां या ना, या फिर पास या फेल होना चाहिए. मैं परेशान था कि पता नहीं यह हां होगी या नहीं. मगर किस्मत से मैं पास हो गया.'

कब होगी सिद्धार्थ-अदिति की शादी?

सिद्धार्थ ने आगे बताया कि वह अदिति के साथ शादी कब करेंगे. उनका कहना है कि शादी का फैसला घर के बड़े लेंगे. बकौल एक्टर, 'शादी की तारीख परिवार के बड़ों और वे क्या कहते हैं, उस पर निर्भर करेगी. यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है, जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है. एक बार वे निर्णय ले लें तो यह सही समय पर होगा.'

ये भी पढ़ें- Govinda-Vashu Bhagnani: 'हीरो नंबर 1' की शुटिंग के वक्त 3 दिन गायब थे गोविंदा? एक्टर के मैनेजर ने दिया ऐसा जवाब

Read More