trendingNow1zeeHindustan1873984
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

SIIMA 2023: RRR का फिर बजा डंका, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

SIIMA 2023: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2023 के विनर्स के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार भी 'आरआरआर' का खूब धमाका देखने को मिला. वहीं, इस बार मृणाल ठाकुर ने भी सभी का दिल जीता.  

SIIMA 2023: RRR का फिर बजा डंका, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
  • SIIMA 2023 की पूरी लिस्ट आई सामने
  • जूनियर एनटीआर फिर बने बेस्ट एक्टर

नई दिल्ली: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2023 का आयोजन शुक्रवार, 15 सितंबर की रात को किया गया था. इस मौके पर साउथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. वहीं, यहां भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' का जलवा देखने को मिला है. इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दूसरी ओर मृणाल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट की कैटेगरी में सम्मानित किया गया. उन्हें फिल्म 'सीता रामम' के लिए नवाजा गया है. चलिए जानते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.

तेलुगु विनर्स

बेस्ट एक्टर इन लिडिंग- जूनियर एनटीआर (RRR)

बेस्ट निर्देशक- एसएस राजामौली (RRR)

बेस्ट फिल्म- सीता रामम

बेस्ट डेब्यूटेट एक्ट्रेस- मृणाल ठाकुर (सीता रामम)

फ्लिपकार्ट फैशन यूथ आइकन- श्रुति हासन

बेस्ट डेब्यूटेट निर्माता- शरथ-अनुराग (मेजर के लिए)

बेस्ट अभिनेता (आलोचक)- अदिवी शेष

मुख्य भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीलीला (धमाका)

कन्नड़ विनर्स

मुख्य भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीलीला (धमाका)

बेस्ट एक्टर इन लिडिंग (आलोचक)- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट फिल्म- 777 चार्ली

सेंसेशन ऑफ द ईयर- कार्तिकेय 2

नकारात्मक भूमिका में बेस्ट अभिनेता- अच्युत कुंअर (कंतारा)

सहायक भूमिका में बेस्ट अभिनेता- दिगंत मनचले (गालिपता 2)

सहायक भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस- शुभ रक्षा (गृह मंत्री)

बेस्ट नवोदित निर्माता- अपेक्षा पुरोहित और पवन कुमार वाडेयार

बेस्ट अभिनेता- पृथ्वी शमनूर (डोल्लू)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के नए अंदाज ने बढ़ाई बेसब्री, रिलीज हुआ 'बिग बॉस 17' का पहला प्रोमो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More