trendingNow1zeeHindustan2346189
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

शो से निकाले जाने की अफवाहों पर Sumona Chakravarti ने किया रिएक्ट, बोलीं- "मैं कपिल से परेशान..."

Sumona Chakravarti on Kapil Sharma: सालों तक कपिल शर्मा के साथ काम करने वाली सुमोना चक्रवर्ती कपिल के नए शो में नजर नहीं आईं थीं. तब से ही अफवाह उड़ रही थी कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब सुमोना ने अफवाहों का पूरा सच बता दिया है.   

शो से निकाले जाने की अफवाहों पर Sumona Chakravarti ने किया रिएक्ट, बोलीं-
  • सुमोना चक्रवर्ती को शो से निकाला?
  • एक्ट्रेस ने महीनों बाद बताया पूरा सच

 

नई दिल्ली: Sumona Chakravarti on Kapil Sharma: एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती को कई साल तक कपिल शर्मा शो में देखा गया था. शो से उन्हें पहचान मिली थी. कपिल शर्मा शो में सुमोना कपिल की पत्नि के रोल में नजर आती थीं. हालांकि बाद में  सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल का शो छोड़ दिया था. अफवाहें यह भी उड़ी कि एक्ट्रेस को शो से निकाल दिया गया था.

अफवाहों पर बोलीं सुमोना चक्रवर्ती

मीडिया के साथ बातचीत में सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, "यह बहुत अजीब है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक बहुत बढ़िया आर्टिकल आया था. मैंने एक पत्रकार से बात की थी और मैंने बिल्कुल इसके उलट बात कही थी. फिर, बेशक, दो दिन बाद एक दूसरे पब्लिकेशन ने एक आर्टिकल लिखा जिसमें बिल्कुल इसके उलट बात कही गई थी. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि मैं भी रोमानिया में थी."

शो से निकाले जाने पर सुमोना का सच

सुमोना चक्रवर्ती ने ये भी कहा, "मैंने यह बात कई बार कही है, मैं एक ऐसे शो का हिस्सा थी जो पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था और ऐसा नहीं है कि आप बाहर निकल गये या मैंने इस्तीफा दे दिया या मुझे निकाल दिया गया, शो जुलाई में खत्म हो गया और उसके बाद हम सभी आगे बढ़ गये. हमने उसके बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट शुरू किये."

कपिल और सुमोना की नहीं कोई खटास

सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वो कपिल से बात नहीं कर रही हैं. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच नहीं होती है. इन अफवाहों को भी खारीज करते हुए सुमोना ने कहा, "मैं खतरों के खिलाड़ी कर रही हूं. उन्होंने  एक और शो किया. बस इतना है कहूंगी कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है. मैं (कपिल से) क्यों परेशान होऊंगी? वह और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं उस वक्त रोमानिया गई थी."

ये भी पढ़ें-  क्यों साथ काम नहीं कर रहे तब्बू और शाहरुख खान? एक्ट्रेस ने बताई सही वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More