trendingNow1zeeHindustan2235129
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

डेब्यू फिल्म की शूटिंग के मूहूर्त में सनी देओल का हौसला देख इंडस्ट्री रह गई थी दंग, कपिल के शो में देओल ब्रदर्स ने खोले राज

The Great Indian Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. शो में इस बार सनी देओल और बॉबी देओल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं.

डेब्यू फिल्म की शूटिंग के मूहूर्त में सनी देओल का हौसला देख इंडस्ट्री रह गई थी दंग, कपिल के शो में देओल ब्रदर्स ने खोले राज
  • कपिल के शो में पहुंचे देओल ब्रदर्स
  • सनी देओल ने खोले घर के राज

नई दिल्ली:The Great Indian Kapil Sharma Show: सनी दओल को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म गदर 2 में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गरदा उड़ा दी थी.  इस फिल्म के बाद अभिनेता के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. हाल ही में वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने भाई बॉबी देओल के साथ नजर आए. इस शो में उन्होंने कई बड़े राज खोले.

एक्टर बनने का था जुनून...

जब कपिल ने सनी से पूछा गया कि आप पर कभी इतने बड़े सुपरस्टार के बेटे होने का दबाव रहा? इसका जवाब सनी ने बड़े ही लाजवाब तरीके से दिया. एक्टर ने कहा- 'दरअसल, मैंने कभी ऐसा इस चीज को लेकर ज्यादा सोचा नहीं.  मैं बस इतना जानता था कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं. मुझे आज भी याद है जब पहली फिल्म बेताब का मुहूर्त मेहबूब स्टूडियो में था. वहां बॉबी थे. पूरी इंडस्ट्री थी वहां, मैंने संवाद पढ़े और उन्हें तुरंत बोल दिया. मैं बिल्कुल भी नर्वस हुआ नहीं था.'
 
बॉबी ने खोला बड़ा राज

सनी के बाद कपिल ने बॉबी देओल से भी सेम सवाल किया. कपिल ने कहा कि धर्मेंद्र सुपरस्टार थे, सनी देओल सुपरस्टार थे, जब आपकी बारी आई तो आप तनावग्रस्त थे या डायरेक्टर? इसका जवाब बॉबी ने फनी अंदाज में दिया. एक्टर ने कहा, "शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, लेकिन फिर राजकुमार संतोषी ने फिल्म का निर्देशन किया." 

क्या बोले बॉबी देओल

बॉबी ने आगे कहा, 'मैंने कभी दबाव मेहसूस नहीं किया. मेरे पिता मेरे लिए सब कुछ हैं. भैया एक सुपरस्टार हैं. मुझे खुशी है कि मैंने अपने पिता की आंखों में खुशी देखी. हर बेटे को उम्मीद होती है कि उसके पिता उसकी सफलता के गवाह बनें.' वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर, 1947' में नजर आने वाले हैं. तो वहीं,  बॉबी पैन इंडिया फिल्म 'कांगुवा' में सूर्या के साथ स्क्रीन साझा करेंगे.

ये भी पढ़ें-  जूस की दुकान से निकल ऐसे T-series के मालिक बने थे गुलशन कुमार, मंदिर के बार कर दी गई थी हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More