trendingNow1zeeHindustan2520020
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

TMKOC: दिलीप जोशी ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर! क्या जेठालाल ने कर लिया शो छोड़ने का फैसला

TMKOC: दिलीप जोशी पिछले काई सालों से जेठालाल बन दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. हालांकि, अब कुछ ऐसा हुआ है कि खबरें आने लगी हैं कि दिलीप ने शो छोड़ने की धमकी दी है.

TMKOC: दिलीप जोशी ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर! क्या जेठालाल ने कर लिया शो छोड़ने का फैसला
  • दिलीप जोशी छोड़ सकते हैं शो
  • असित मोदी के साथ हुआ झगड़ा

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इतने वर्षों में शो के कई अहम कलाकार इससे किनारा भी कर चुके हैं. इसमें एक नाम शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी का भी है, जिन्हें शो में दया भाभी के रोल में देखा गया था. वहीं, अब खबर आई है कि शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच कुछ खटपट चल रही है.

हाथापाई की आई नौबत

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप और असित के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई. ऐसे में दिलीप ने शो तक छोड़ने की धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि असित और दिलीप का झगड़ा अगस्त में हुआ था. बात छुट्टियों को लेकर चल रही थी, जो देखते ही देखते बिगड़ती चली गई.

असित मोदी से बात करना चाहते थे दिलीप

खबरों की मानें तो दिलीप को असित से बात करनी थी और वह उनका इंतजार कर रहे थे. 'TMKOC' के प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया, 'वो कुश शाह का सेट पर आखिरी दिन था. दिलीप जी उस दिन असित मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें छुट्टियों को लेकर उसने बात करनी थी. तभी असित भाई और सीधे कुश शाह से मिलने के लिए चले गए. दिलीप जोशी को यह बर्ताव अच्छा नहीं लगा.'

दिलीप जोशी ने पकड़ लिया कॉलर

सोर्स ने आगे कहा, 'दिलीप जी बहुत नाराज हो गए और इस बात पर उनकी असित जी से बहस हो गई. इस दौरान दिलीप जी इतने भड़क गए कि उन्होंने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, इस दौरान असित भाई ने उन्हें किसी तरह शांत कर लिया.' लेकिन यह नहीं पता कि आखिर कैसे दोनों के बीच मामला शांत हो पाया.

आधिकारिक जानकारी नहीं आई सामने

गौरतलब है कि असित मोदी और दिलीप जोशी के इस झगड़े को लेकर फिलहाल इन दोनों की तरफ से या शो की टीम की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इस झगड़े के बात सामने आने के बाद यह भी अनुमान लगाया जाने लगा है कि दिलीप जोशी भी अब शो से किनारा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के चाहने वालों पर हुई लाठीचार्ज, 'पुष्पा- द रूल' के ट्रेलर लॉन्च पर मचा हंगामा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More