trendingNow1zeeHindustan2098096
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

आखिर क्यों मुस्लिम से हिंदू बने थे दिलीप कुमार? 22 साल छोटी पत्नी को छोड़ की थी दूसरी शादी

Dilip Kumar: दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. एक्टर का असली नाम युसूफ खान था, जिसे उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले बदल लिया था. इसकी एक खास वजह थी...

आखिर क्यों मुस्लिम से हिंदू बने थे दिलीप कुमार? 22 साल छोटी पत्नी को छोड़ की थी दूसरी शादी
  • हिंदी सिनेमा की जान थे दिलीप कुमार
  • फिल्मों में आने से पहले एक्टर ने बदला था नाम

नई दिल्ली:Dilip Kumar: दिलीप कुमार किसी पहचान के मौहताज नहीं है. आज भले ही वह हमारे बीच न हो, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. अभिनेता ने बड़े पर्दे पर दशकों तक राज किया है. दिलीप कुमार को आज तक कई लोग हिंदू समझते आ रहे हैं. लेकिन उनका असली नाम युसूफ खान था. साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ की एक्ट्रेस देविका रानी ने उनका नाम बदलकर दिलीप कर दिया था.

नाम बदलने की ये थी खास वजह

एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मेरे वालिद साहब फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थे. वहीं उनके एक बहुत अच्छे दोस्त थे, जिनका नाम लाला बंसी नाथ था. उनके बेटे फिल्मों में एक्टिंग करते थे. मेरे वालिद अक्सर उनसे शिकायत करते थे कि ये तुमने क्या माहौल खराब कर रखा है. तुम्हारा नौजवान और इतना सेहतमंद लड़का देखो कैसे-कैसे काम करता है'. 

दिलीप कुमार ने सुनाया किस्सा

एक्टर ने आगे बताया कि 'मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे बहुत डर लगा कि जब उन्हें मालूम होगा, तो वह बहुत भड़केंगे मुझ पर. मेरी पिटाई भी कर सकते हैं. तभी इस परेशानी का हल निकालते हुए उस समय मेरे सामने तीन नाम रखे गए. युसूफ खान, दिलीप कुमार और बासुदेव. मैंने कहा कि यूसुफ खान मत रखिए, बाकी जो आपके दिल में आए वो नाम रख दीजिए. ऐसे मैं दिलीप कुमार बन गया'.

जब सायरा से रिश्ता तोड़ की दूसरी शादी 

44 साल के दिलीप कुमार ने 22 साल की सायरा बानो से शादी कर हंगामा खड़ा कर दिया था. दोनों ने साल 1966 में निकाह किया था. सायरा बानो ने अंत तक दिलीप कुमार का साथ दिया. हालांकि दिलीप कुमार ने सायरा बानो को बहुत दुख दिया था. शादीशुदा होने के बावजूद एक्टर ने दूसरी शादी कर ली थी. दिलीप कुमार ने साल 1981 में अस्मा रहमान से शादी की थी, जिनसे 1983 में उनका तलाक हो गया था. 

ये भी पढ़ें- पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने फोटोशूट के लिए पहनी ऐसी ड्रेस, अदाएं देख उड़े होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More