trendingNow1zeeHindustan2140064
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

थमने का नाम नहीं ले रही है 'आर्टिकल 370' की रफ्तार, 10वें दिन यामी गौतम ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

Article 370: यामी गौतम हाल में ही रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज के 10वें दिन यामी गौतम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही फिल्म बदलापुर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

थमने का नाम नहीं ले रही है  'आर्टिकल 370' की रफ्तार, 10वें दिन यामी गौतम ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड
  • 'आर्टिकल 370' कर रही ताबड़तोड़ कमाई
  • बदलापुर का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली:Article 370: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही  है. हर दिन ये मूवी करोड़ों रुपया छाप रही है. देश ही नहीं विदेशों में भी यामी गौतम की ये फिल्म लोगों का दिल जीत रही है. अब यामी गौतम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘आर्टिकल 370’ मचा रही धूम

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने ओपनिंग डे पर 5.9 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़, चौथे दिन 3.25 करोड़, पांचवें दिन 3.3 करोड़, छठवें दिन 3.15 करोड़, सातवें दिन 3 करोड़, 8वें दिन 3 करोड़ और 9वें दिन 5.5 करोड़ कमाए थे.

10वें दिन तोड़ा रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 50.45 करोड़ हो चुकी है. इस मूवी ने यामी गौतम की ‘बदलापुर’ के कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यामी गौतम और वरुण धवन की ‘बदलापुर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

23 फरवरी को हुई थी रिलीज

यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 64.34 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर भाग रही है. ‘आर्टिकल 370’ पिछले महीने 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर यामी गौतम के फिल्ममेकर पति आदित्य धर हैं. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में अरुण गोविल और प्रियामणि भी अहम भूमिका में नजर आ ही हैं.

ये भी पढ़ें- Dina Pathak Birth Anniversary: जब एक दर्जी के लिए धड़का दीना पाठक का दिल, बेहद दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More