trendingNow1zeeHindustan2495270
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Twist: पौद्दार परिवार में हंगामा मचाएगा, पूरे परिवार को दिखाएगा नीरज का असली चेहरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 October Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिरकार नीरज का सच सबके सामने आ जाएगा. इसके बाद वह पूरे परिवार को उसका सच बता देगा और सिर पर नारियल फोड़ देगा.

YRKKH Twist: पौद्दार परिवार में हंगामा मचाएगा, पूरे परिवार को दिखाएगा नीरज का असली चेहरा
  • नीरज का सच आएगा सामने
  • चारू भी बता देगी हर बात

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 October Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब तक हमने देखा कि नीरज ने मौके का फायदा उठाते हुए चारू की इज्जत पर हाथ डाला है. वहीं, अरमान और अभीरा को जब कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ तो वो चारू से सच उगलवाने की कोशिश में जुट गए. अभीरा इसके बाद चारू को दिलासा देने के लिए उसके कमरे में जाती है. अभीरा को इस दौरान पता चलेगा कि चारू किसी रेस्टोरेंट में गई थी. वह तुरंत अरमान को इस रेस्टोरेंट का नाम बताती है और अरमान सीसीटीवी फुटेज के जरिए छानबीन करता है. ऐसे में अरमान के हाथ एक बड़ा सबूत लग जाएगा.

अरमान के सामने आएगा नीरज का सच

बुधवार, 30 अक्तूबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए अरमान को पता चल जाएगा कि नीरज ने चारू के साथ बदतमीजी की थी. इसके बाद अरमान बिना कोई देरी किए नीरज को अपने घर बुलाएगा और पूरे परिवार के सामने उसकी घटिया हरकत का खुलासा कर देगा. हालांकि, नीरज, अरमान की बातों झूठ कहेगा. ऐसे में अरमान को उस पर गुस्सा आएगा और वह बिना कुछ भी सोचे पास पड़ा नारियल उठाकर उसके सिर पर फोड़ देगा.

अरमान से बहस करेगा संजय

नीरज पर इस वार के बाद संजय, अरमान से बहस करने लगेगा. संजय यहां अरमान पर गलत आरोप लगाते हुए कहेगा कि वो उसके परिवार की खुशियों से जलता है इसीलिए ये सब कर रहा है. वहीं, नीरज बेचारा बन जाएगा. तभी चारू आकर पूरे परिवार के सामने नीरज की पोल देगी और सबको बताएगी कि उसने कैसे उसके साथ बदतमीजी की है.

अरमान बचाएगा चारू-अभीरा की जान

चारू जब नीरज का खुलासा सबके सामने कर देगी तो वो बौखला जाएगा. ऐसे में नीरज फैसला लेगा कि वो इस बेइज्जती का बदला अभीरा से जरूर लेगा. ऐसे में अरमान अपनी जान पर खेलकर चारू और अभीरा की जान बचाएगा.

ये भी पढ़ें- Rahul Roy: जब 'आशिकी' फेम एक्टर के लिए मसीहा बने थे सलमान खान, एक्टर ने किया मुश्किल दिनों का खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More