trendingNow1zeeHindustan2506480
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Twist: रूही का फैसला उजाड़ देगा अभीरा की जिंदगी, परिवार में आएगा बड़ा तूफान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 November Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इस समय बहुत भावुक पल दिखाए जा रहे हैं. अभीरा और रूही जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं, डिलीवरी के समय पूरे पौद्दार परिवर में भूचाल आने वाला है.

YRKKH Twist: रूही का फैसला उजाड़ देगा अभीरा की जिंदगी, परिवार में आएगा बड़ा तूफान
  • अभीरा-रूही की होगी डिलीवरी
  • अभीरा से फिर चिढ़ जाएगी रूही 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 November Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों बहुत इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी. इस समय पूरी स्टोरी अभीरा और रूही के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. दोनों ही मां बनने वाली हैं और परिवार अपने वारिसों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में पौद्दार हाउस में जश्न का माहौल बना हुआ है. अब तक हमने देखा कि कावेरी दादी-सा, अभीरा और रूही के बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन कर रही हैं. वहीं, अरमान और रोहित बच्चों के डायपर बदलना सीख रहे हैं.

अभीरा ने चिढ़कर रही लेगी बड़ा फैसला 

अब आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि रस्मों के बीच अचानक अभीरा की तबीयत बिगड़ जाएगी. ऐसे में पूरा परिवार रूही को नजरअंदाज कर अभीरा की चिंता में जुट जाएगा. वहीं, रूही ये सब देख बुरी तरह चिढ़ जाएगी और अकेले ही बच्चा पैदा करने का फैसले लेते हुए घर छोड़ देगी, लेकिन रूही का ये फैसला उस पर ही भारी पड़ जाएगा. इस दौरान रास्ते में रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा. गंभीर हालत में उस हॉस्पिटल लाया जाएगा.

डॉक्टर सुनाएगी बुरी खबर

दूसरी ओर अभीरा को भी लेबर पेन शुरू हो जाएंगे. उसे भी आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचेंगे. अब प्रोमों में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर अरमान और रोहित को बताएगी कि वो दोनों बेबीज में से एक ही बच्चे को बचा पाए हैं. उधर, रूही बेहोश पड़ी होगी और उनकी हालत काफी खराब हो जाएगी. यहां, अभीरा डॉक्टर से पूछेगी कि उसका बच्चा बच तो जाएगा ना. इस पर डॉक्टर कहेगी कि वो उसकी और उसके बच्चे दोनों की जान बचाने की कोशिश करेगी.

रूही की गोद अपना बच्चा डालेगी अभीरा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि अभीरा और उसका बच्चा तो बच जाएगा, लेकिन अपने बच्चे को खो देगी. रूही इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और अपनी जान देने की कोशिश करेगी. ऐसे में अभीरा बिना अरमान या परिवार से पूछे नर्स से अपना बच्चा रूही को देने के लिए कहेगी. खैर की कहानी किस मोड़ पर लाकर अभीरा को खड़ा करेगी इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी बनने वाले हैं नाना, बेटी अथिया शेट्टी ने इस अंदाज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More