trendingNow1zeeHindustan2552812
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH 10 Dec Twist: रूही पर भड़केंगी दादी-सा, बच्चा चुराकर भागेगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 December Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के बेहोश होने के बाद अरमान उससे मिलने के लिए पहुंचेगा, लेकिन मनीष उसे जाने से रोक देगा.

YRKKH 10 Dec Twist: रूही पर भड़केंगी दादी-सा, बच्चा चुराकर भागेगी अभीरा
  • अरमान को रोकेगा मनीष
  • अभीरा लेकर भागेगी बच्चा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 December Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों बीएसपी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. पिछले एपिसोड में अभीर ने रूही और रोहित के बच्चे का सच पूरे परिवार के सामने खोल देता है. इसका खुलासा होते ही अभीरा को तगड़ा झटका लगता है. वहीं, दादी-सा गुस्से में अरमान को थप्पड़ जड़ देगी. अब मंगलवार के एपिसोड में दिलचस्प ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है.

अरमान-रोहित की बातें सुन लेंगे चाचा

10 दिसंबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि विद्या अपने बेटे अरमान को संभालने की कोशिश करती है. ऐसे में वह अरमान का सपॉर्ट करते हुए पूरे परिवार के सामने खड़ी हो जाएगी. इस बीच अरमान, रोहित से कहता है कि वो रूही को बच्चे के बारे में न बताए कि उसी ने उसका बच्चा अभीरा को दिया था. वहीं, मनोज चाचा अरमान और रोहित की सारी बातें सुन लेंगे. हालांकि, वह परिवार में किसी को कुछ नहीं बताएंगे. 

अभीरा से नहीं मिल पाएगा अरमान

इस बीच अभीर फैसला लेगा कि वह इस मामले का पूरा सच जानने की कोशिश करेगा. उधर, अभीरा बेहोशी की हालत में बार-बार बीएसपी को याद करेगी. वहीं, अभीरा के वॉर्ड के बाहर खड़ा मनीष, अरमान को कमरे में जाने नहीं देगा. यहां, पौद्दार हाउस में बीएसपी, रूही की गोद में आकर रोता रहेगा. ऐसे में घर के सभी लोग रूही को समझाते हैं कि वो अभीरा को उसका बच्चा लौटा दे, ताकि वह शांत हो जाए. 

रूही से नाराज होंगी दादी-सा

दूसरी ओर रूही काफी भड़क जाएगी और विद्या से वादा करने के लिए कहेगी कि अभीरा कभी न तो दक्ष के करीब आएगी और न ही उसे की छूएगी. इस वादे को लेकर दादी-सा, रूही पर काफी नाराज हो जाएंगी. इसके बाद प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि अभीरा को होश आता है और वह बीएसपी को लेकर भाग जाती है.

ये भी पढ़ें- कॉकटेल पार्टी के लिए शोभिता धूलिपाल सिजलिंग अंदाज में हुईं तैयार, गाउन की कीमत ने किया हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More