trendingNow1zeeHindustan2563143
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH 17 Dec Twist: रूही को बच्चा संभालना सिखाएगी अभीरा, मनीष से होगी बहस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 December 2024 Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रूही से बात करके उसे दक्ष को संभालना सिखाएगी. वहीं, रूही की आंखों के सामने से भी गलतफहमी की पट्टी उतरेगी.

YRKKH 17 Dec Twist: रूही को बच्चा संभालना सिखाएगी अभीरा, मनीष से होगी बहस
  • रूही को समझाएगी अभीरा
  • पौद्दार फर्म को मिलेगा केस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 December 2024 Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों दिलचस्प ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में इस समय अभीरा और अरमान के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. कल के एपिसोड में हमने देखा कि पौद्दार हाउस में मनीष, अभीरा और अरमान के तलाक के पेपर्स लेकर आएगा. वहीं, रूही के लिए दक्ष को संभालना मुश्किल होता जा रहा है.

अभीरा को तलाक के लिए उकसाएगा मनीष

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और मनीष की बहस होगी. मनीष कहेगा कि अभीरा को अरमान से तलाक ले लेना चाहिए. हालांकि, स्वर्णा उसे ऐसा करने से साफ मना करेगी. वह अभीरा को समझाएगी कि पति-पत्नी में इस तरह के मतभेद होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि लोग तलाक लेकर अलग हो जाएं. वहीं, विद्या भी अरमान से कहेगी कि उसे अभीरा के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

रूही को समझाएगी अभीरा

दूसरी ओर अभीरा, रूही को वीडियो कॉल कर समझाने की कोशिश करेगी कि दक्ष को किस तरह से संभालना है, लेकिन इस दौरान अभीरा जैसे ही दक्ष के रोने की आवाज सुनेगी वह खुद भी जोर-जोर से रो पड़ेगी. शो में आगे देखने को मिलेगा कि अभीरा और रूही मिलकर एक दूसरे से गले-शिकवे दूर करेंगी और साथ में वक्त बिताएंगी.

रूही को होगा एहसास

अभीरा से बात करते हुए रूही को एहसास होगा कि जो कुछ भी हुआ उसमें अभीरा की कोई गलती नहीं थी, बल्कि वो उसके बेटे को मां का प्यार ही दे रही थी. यहां अरमान सपना देखेगा कि अभीरा उसके पास आई है और सब ठीक करना चाहती है. वहीं, कॉन्सर्ट में परफॉर्म न करने के कारण मेकर्स अभीरा पर केस दर्ज करवा देते हैं और ये केस पौद्दार फर्म को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' को क्यों आया कपिल शर्मा पर गुस्सा, जमकर बरसते हुए कह दी ऐसी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More