trendingNow1zeeHindustan2568931
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH 21 Dec Twist: कॉलेज में अभीरा को लेकर बनेगी गॉसिप्स, क्या अरमान करेगा पत्नी की मदद?

YRKKH 21 Dec Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीरा का प्रोफेसर होगा.   

YRKKH 21 Dec Twist: कॉलेज में अभीरा को लेकर बनेगी गॉसिप्स, क्या अरमान करेगा पत्नी की मदद?
  • अभीरा की लाइफ में आएगी दिक्कत 
  • क्या पत्नी की मदद करेगा अरमान 

नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फुल ऑफ ड्रामा देखने को मिल रहा है. अरमान का सच बाहर आने के बाद अभीरा ने अरमान से अलग होने का फैसला किया है. अभीरा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज जॉइन करती है. वहीं कॉलेज में अभीरा का प्रोफेसर अरमान होगा. ऐसे में दोनों की कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा. 

होगी अभीरा गॉसिप्स 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा को लेकर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करेंगे. वहीं कॉलेज में अभीरा और अरमान के तलाक की बातें उड़ाई जाएगी. कुछ लोग बोलेंगे कि अभीरा ने इतने अच्छे इंसान को तलाक क्यों दे दिया. अरमान की अच्छाई को लेकर बात करेंगे. उसने अच्छे इंसान की कीमत नहीं जानी. 

अभीरा होगी हैरान 
अभीरा इन गॉसिप्स से हैरान हो जाएगी. अभीरा को इस गॉसिप्स से काफी फर्क पड़ेगा. वहीं चारू अरमान को बताएगी कि कुछ लोग इस तरह की गॉसिप्स कर रहे हैं. इससे अभीरा परेशान होगी वहीं प्रिंसिपल कहीं अभीरा को कॉलेज ने ना निकाल दे. 

अभीर देगा हिम्मत 
वहीं अभीरा को परेशान देख अभीर अपनी बहन की मदद करेगा. उसे ध्यान दिलाएगा कि कैसे वह अपनी लाइफ में मुश्किलों से जीतने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ कर सकती है. अरमान अभीरा के लिए क्या फैसला लेगा. आने वाले एपिसोड में कई ड्रामा देखने को मिलेगा.  

ये भी पढ़ें- YRKKH 20 Dec Twist: दादी-सा की बोलती बंद करेगा अरमान, अभीरा को वापस लाने के लिए करेगा 100 जतन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More