trendingNow1zeeHindustan2532573
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: रोहित जताएगा बच्चे पर हक, अरमान के इस कदम से अभीरा को लगेगा तगड़ा झटका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 November 2024 Episode Spoiler: शो में लगातार खूब ड्रामा देखने को मिल रहे हैं. नए चैप्टर में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने बीएसपी को अपने साथ कोर्ट लेकर चली जाएगी, लेकिन इस हरकत पर रोहित बुरी तरह भड़क पड़ेगा.

YRKKH Upcoming Twist: रोहित जताएगा बच्चे पर हक, अरमान के इस कदम से अभीरा को लगेगा तगड़ा झटका
  • अभीरा पर नाराज होगा रोहित
  • अरमान को करना पड़ेगा फैसला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 November 2024 Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने घरवालों से लड़कर कोर्ट के लिए निकल जाएगी, लेकिन वो अकेले नहीं जाएगी, बल्कि अपने लाडले नन्हे बेटे बीएसपी को भी अपने साथ कोर्ट लेकर चली जाएगी. रोहित उसकी ये हरकत देखकर काफी भड़क जाएगा, लेकिन अभीरा से कुछ नहीं कहेगा, बल्कि अरमान के सामने जाकर अपना गुस्सा निकालेगा.

अरमान के सामने बच्चे पर हक जताएगा रोहित

रोहित, अरमान के पास जाएगा और गुस्से में सामान यहां-वहां फेंकने लगेगा. इस दौरान वह बच्चे पर भी अपना हक जताने लगेगा. अरमान अपने भाई को इस तरह देख परेशान हो जाएगा. रोहित कहेगा कि अरमान कुछ करके बस अभीरा को घर वापस लेकर आ जाए, क्योंकि उसके साथ उसका बच्चा भी है जो सिर्फ और सिर्फ घर के अंदर ही सुरक्षित रह सकता है. रोहित को इतने गुस्से में देख और बच्चे के लिए उसकी चिंता को समझते हुए अरमान, अभीरा के पास जाने लगेगा.

अभीरा को लगेगा झटका

इसी बीच दादी-सा भी अरमान के पास आ जाएंगी. वह अरमान को अभीरा के टर्मिनेशन के पेपर्स लेकर आएंगी. वहीं, रोहित भी अरमान को अभीरा को टर्मिनेट करने के लिए मजबूर करेगा. ऐसे में अरमान को ना चाहते हुए भी इन पेपर्स पर साइन करना पड़ जाएगा. अभीरा को जब यह पेपर्स पर मिलेंगे तो वह दंग रह जाएगी, लेकिन उसके पैरों तले जमीन उस समय खिसक जाएगी जब वह टर्मिनेशन पेपर्स पर और किसी के नहीं, बल्कि अरमान के ही साइन हैं.

अभीर से मिलेंगे बी नानू

अभीरा इसके बाद अपने हक की लड़ाई लड़ रही होगी. दूसरी तरफ अभीर और बी नानू की मुलाकात होगी. बी नानी को अभीर का गाना सुनाई देगा, जिसे सुन उन्हें अक्षरा की याद आ जाएगी. इस दौरान अभीर की नजर बी नानू पर पड़ेगी और फिर से गुस्से में बौखला जाएगा.

ये भी पढ़ें- माहिरा शर्मा के लिए धड़का इस भारतीय स्टार क्रिकेटर का दिल! उड़ने लगी डेटिंग की खबरें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More