trendingNow1zeeHindustan2517133
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: कोमा से बाहर आते ही रूही करेगी तमाशा, अभिरा की गोद से लेगी बच्चा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही कोमा से बाहर आ जाएगी. कोमा से बाहर आने के बाद रूही अभिरा से बच्चा अपना गोद से लेगी.   

YRKKH Upcoming Twist: कोमा से बाहर आते ही रूही करेगी तमाशा, अभिरा की गोद से लेगी बच्चा
  • कोमा से बाहर आएगी रूही 
  • घर में करेगी ये बड़ा तमाशा 

नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.  वहीं टीआरपी की लिस्ट में सीरियल नंबर 1 की पोजीशन पर बना हुआ है. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अरमान गुस्से में तोड़-फोड़ मचाता है, वह रोहित को बताता है कि रूही और उसके बच्चे को अपना नहीं पा रहा है. दूसरी तरफ शो में नई एंट्री हुई है. 

कृष को होगा प्यार 
ये रिश्त क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा कि कृष को जिस लड़की से प्यार है वह नॉर्थ इस्ट की रहने वाली है. चारू बाक-बार कृष लड़की के लिए आगाह करती है. दूसरी तरह अभीरा और अरमान के बच्चे को चुप नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे में विद्या अभीरा को गाना गाने के लिए बोलते हैं. अभीरा बच्चों को चुप कराने के लिए भजन गाती है, जिसे सुन रूही के शरीर में हरकत होने लगती है. 

कोमा से बाहर आएगी रूही 
बच्चे के नामकरण के दौरान अभिरा, अरमान और रूही पूजा में बैठते हैं. तभी कोमा से बाहर आकर रूही अभीरा से बच्चा छिन लेते है. और खुद को बच्चें की मां बुलाती है. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और हंगामा देखने को मिलेगा. 

रोहित को होगा शक 
रूही अभिरा से बच्चा ले लेकर उसे अपना बताती है. रूही को ऐसा करता देख रोहित को शक होता है कि क्या रूही ने अपने बच्चे को पहचान लिया है. इसके बाद रूही अभीरा को अपना बच्चे दे देगी. रूही बच्चे को देखती रहती है. रूही को बच्चे से नफरत होगी. 

ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office Collection Day 14: 'सिंघम अगेन' को लगा तगड़ा झटका, दूसरे गुरुवार कर पाई सिर्फ इतनी कमाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More