trendingNow1zeeHindustan2253741
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: अरमान ने तोड़ा रूही का दिल, बताया शादी के लिए क्यों बोला हां

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. पौद्दार परिवार रूही और अभीरा की शादी के लिए मान जाएंगे, वहीं अरमान रूही का दिल तोड़ देगा. 

YRKKH Upcoming Twist: अरमान ने तोड़ा रूही का दिल, बताया शादी के लिए क्यों बोला हां
  • अरमान ने तोड़ा रूही का दिल 
  • शादी के लिए अरमान क्यों बोला हां 

नई दिल्ली:  स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा और अरमान का तलाक फाइनल हो गया है. दादी-सा अभीरा को पौद्दार हाउस छोड़ने के लिए बोलती है. दादी अरमान को अभीरा का मंगलसूत्र निकालने के लिए कहती है. 

रूही प्यार नहीं करता अरमान 
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा, विद्या और घरवाले अरमान और रूही की शादी के लिए मान गए हैं. अरमान भी रूही से शादी के लिए मान जाएगा. लेकिन मनीष जी दोनों की शादी से खुश नहीं होंगे. मनीष बोलेंगे कि अरमान ने जैसे अभीरा को छोड़ दिया, उससे वह कभी प्यार नहीं करेगा, रूही ये बात सुनकर हैरान हो जाएगी. रूही अरमान से बात करेगी. अरमान बोलेगा कि मैं अब प्यार नहीं करता बल्कि परिवार के लिए शादी कर रहा हूं. 

टूट जाएगा रूही का दिल
रूही अरमान को बड़े पापा की बात बताएगी कि पापा उसे शादी को लेकर क्या बोल रहे हैं. ऐसे में अरमान रूही को सच-सच बोल देगा कि वो अब उसे प्यार नहीं करता है. अरमान उससे केवल परिवार के लिए शादी कर रहा है. ये सच जानने के बाद रूही का दिल टूट जाता है. 

रूही का क्या होगा फैसला 
अरमान रूही से बोलेगा कि वह पौद्दार हाउस में किसी भी तरह का झगड़ा नहीं चाहता है, वह शांति चाहता है. रूही की आंखें भर जाएगी. क्या रूही सच्चाई जानकर शादी से पीछे हट जाएगा क्या अरमान अभीरा के प्यार को समझ पाएगा. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें 15 साल की उम्र में शिवांगी जोशी को मिली बड़ी सफलता, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More