trendingNow1zeeHindustan2520092
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: अभिरा नहीं पिला पाएगी बच्चे को दूध, क्या रूही करेगी मदद

YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा बच्चे को दूध नहीं पिला पाती हैं. 

YRKKH Upcoming Twist: अभिरा नहीं पिला पाएगी बच्चे को दूध, क्या रूही करेगी मदद
  • अभिरा और रूही की होगी बहस 
  • अभिरा नहीं पिला पाएगी बच्चे को दूध 

नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अभिरा से लड़ती हुई नजर आती हैं. रूही कोमा से बाहर आती है उसे पता चलता है कि उनसे अपना बेबी खो दिया है. रूही काफी इमोशनल होती हैं. वहीं अभिरा के पास रोहित और रूही का बच्चा है क्योंकि रूही कोमा में थी. ऐसे में आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. 

रूही और अभिरा के बीच होगी बहस 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा रूही को सांत्वना देती हैं क्योंकि रूही इन दिनों काफी इमोशनल हैं. अभिरा अपने बच्चे को रूही की गोद में रखती है. लेकिन रूही बेहद कड़वाहट वाला जवाब देती है. मनीष अभिरा को अपना सामान ले जाने के लिए बोलता है. अभिरा बच्चे को सामान बोलती है कि और चली जाती है. रूही बात करती है कि अभिरा और उसकी मां अक्षरा उसके दुखों का कारण है. 

रोहित-अरमान करेंगे बात 
अरमान को लगता है कि रूही के डिप्रेशन का कारण वह है. रोहित और अरमान को पता है कि रूही ने नहीं बल्कि अभिरा ने अपना बच्चा खो दिया है. अरमान-रोहित से बात करेगा. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेगा. 

दूध नहीं पिला पाएगी अभिरा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा को एक बुरा सपना आता है, वह देखती है कि उसका बच्चा छीन लिया है. ऐसे में वह सपने से उठ जाती है. तभी देखती है कि बच्चा रो रहा है. अभिरा बच्चे को शांत कराती है. अभिरा बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही है. इसी वजह से बच्चा रो रहा है. 

कौन पिलाएगा दूध 
कावेरी, मनीष, विद्या अभिरा की मदद करते हैं. विद्या बताती है कि आजकल महिलाएं तनाव की वजह से बच्चे को दूध नहीं पिला रही है. इस बीच रूही रोहित को बताती है कि कैसे उसका शरीर अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाया है कि उसके पास कोई बच्चा है जिसे दूध पिलाना है. ऐसे में क्या रूही बच्चे को दूध पिला पाएगी. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा क्या रूही बच्चे को दूध पिलाएगी या नहीं.  

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या अयातुल्ला अली खामेनेई की तबीयत खराब है? कौन हैं मोजतबा खामेनेई, जो हो सकते हैं ईरान के अगले सर्वोच्च नेता?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More