trendingNow1zeeHindustan2529007
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: रोहित को ब्लैकमेल करेगी नर्स, अरमान को पता चलेगा रूही का सच

YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में  देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान रूही की सच्चाई के बारे में बताएगी. 

YRKKH Upcoming Twist: रोहित को ब्लैकमेल करेगी नर्स, अरमान को पता चलेगा रूही का सच
  • नर्स को पैसे देगा रोहित-रूही होगा शक 
  • अरमान को पता चलेगा रूही का सच 

नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. दर्शक सीरियल में चल रहे इन ट्विस्ट और टर्न्स को काफी पसंद कर रहे हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिरा और अरमान के बेटे का नामकरण हुआ है. बेबी के नामकरण में घरवालों ने जमकर मस्ती की है. वहीं रूही जो नाम रखना चाहती थी वो नाम नहीं रखा गया. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा. 

नर्स करेगी रोहित को ब्लैकमेल 
शो में दिखाया जाएगा कि नर्स को बेबी की सच्चाई पता लग जाती है. जिसके बाद वह रोहित को ब्लैकमेल करती है कि वह रूही को सच बता देगी. रोहित नर्स को बोलता है कि मैंने तुम्हारे अकाउंट में पैसे डाल दिए तो यहां दोबारा मत आना है. रोहित को नर्स के साथ बात करता देख रूही को शक होगा कि रोहित का नर्स के साथ अफेयर चल रहा है. स्वर्णा रूही से रोहित के बारे में पूछती है, रूही बोलती है कि उसे लग रहा है कि रोहित का अफेयर चल रहा है. इसके बाद स्वर्णा उसे समझाती है कि रोहित ऐसा नहीं है. 

अरमान को पता चलाएगा रूही का सच 
बच्चे का नाम दक्ष रखा है. अरमान बहुत खुश होता है. ऐसे में वह रूही को थैक्यू बोलना चाहता है कति रूही ने उनके बच्चे का इतना प्यारा नाम रखा है. अरमान बेबी को लेकर रूही के पास जा रहा होता है कि अभिरा उसे रोक देती है. अभिरा बोलती है कि रूही बच्चे का नाम अशुभ रखना चाहती थी. अभिरा की बात सुन अरमन हैरान हो जाता है. उसे रूही की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आती है. 

बेबी का सच पता चलेगा
शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रूही और पौद्दार परिवार को बेबी दक्ष की सच्चाई के बारे में पता चल जाएगा. दक्ष अभिरा नहीं बल्कि रूही का बेटा है. इस सच को बाहर आने के बाद रूही और अभिरा का रिएक्शन देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अभिषेक बच्चन के नाम एक और फ्लॉप, पहले ही दिन औंधे मुंह गिरी फिल्म

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More