trendingNow1zeeHindustan2368201
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: पौद्दार परिवार वापस आएगी रूही, अरमान और अभीरा को अलग करना है मकसद

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही पौद्दार परिवार में वापस आएगी.   

YRKKH Upcoming Twist: पौद्दार परिवार वापस आएगी रूही, अरमान और अभीरा को अलग करना है मकसद
  • अरमान और अभीरा को अलग करेगी रूही
  • पौद्दार परिवार में वापस जाएगी रूही 

नई दिल्ली: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि रूही ने पौद्दार हाउस छोड़ दिया है. रुही गोयनका हाउस आगर फैसला लेगी कि वह इंडिया छोड़कर अमेरिका जा रही हैं. उसने अपना मन बदल लिया है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभीरा रोमांटिक पल देखने को मिलेगा. 

रूही ने लिया यू-टर्न 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा साड़ी पहनकर तैयार हो गई हैं. फंक्शन के लिए रोहित ने अभीरा की साड़ी गिफ्ट दी है, लेकिन घर से जाने से पहले अरमान उसे गले लगाया है. अरमान अभीरा की खूबसूरती में पूरी तरह  खो जाता है. 

अरमान अभीरा करेंगे डांस 
मंगला गौरी फंक्शन में अरमान और अभीरा एक साथ डांस करते हैं. दोनों शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. हालांकि रूही कहीं से आ जाती है उनके डांस को रोक देती है. रूही दौड़ते हुए रोहित को गले से लगा लेगी. ऐसे में पौद्दार परिवार सदमे में आ जाता है. सबको लगता है कि रूही अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती हैं. अरमान और अभीरा सोच रहे हैं कि रूही ने अपना मन क्यों बदला, अभीरा को रूही के इरादों पर शक होता है. 

अरमान और अभीरा के खिलाफ होगी साजिश 
रूही केवल अरमान और अभीरा से अलग होने के मकसद से वापस आ रही है. रूही रोते हुए बोलती है कि वह अरमान और अभीरा को एक साथ नहीं देख सकती है. इस वजह से वह अमेरिका जाना चाहती है. रूही अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच गई थी लेकिन वह वापस आ जाएगी. 

ये भी पढ़ें- पति निखिल पटेल की हरकत के बाद Dalljiet Kaur ने दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More