trendingNow1zeeHindustan2543818
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: बच्चे के मोह में रोहित तोड़ देगा भाई अरमान का दिल, अभीर करेगा अभीरा से नफरत और रूही से प्यार

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. रूही अभीरा और अभीरा को अपनाना नहीं चाहती हैं. वहीं रोहित बार-बार अरमान को अभीरा को सच्चाई बताने के लिए बोलता है.   

YRKKH Upcoming Twist: बच्चे के मोह में रोहित तोड़ देगा भाई अरमान का दिल, अभीर करेगा अभीरा से नफरत और रूही से प्यार
  • अभीर रूही को देगा भाई का प्यार 
  • रोहित तोड़ेगा अरमान का दिल 

नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक साथ कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में कई खुलासे होंगे. शो में पता चलेगा कि अभिमन्यु की मौत हो गई है. अभिमन्यू की मौत की खबर से मनीष जी टूट जाएंगे. बी नानू को अपने पर काफी पछतावा होगा. अभीरा मनीष जी को समझाएगी. वहीं दूसरी तरफ अभीर अक्षरा की मौत की खबर सुन सदमें में होगा. जब अक्षरा जिंदा थी तब उसे लगता था कि अभीर की मौत हो गई लेकिन अभीर जिंदा था. 

अभीरा के खिलाफ पौद्दार परिवार में होगी बात 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पौद्दार फैमिल में संजय और विद्या घरवालों को अभीरा के लिए खिलाफ भड़काते हैं. विद्या अभिरा को दक्ष से दूर करने की बात पर जोर देती है ताकि बच्चे पर कोई संकट न आएं. अभिरा घरवालों की ये बातें सुन लेती है. अभीरा विद्या से बोलती है कि दक्ष बस उसका बच्चा है. 

अरमान अभीर से करेगा बात 
अरमान अभीरा के लिए उसके भाई अभीर से बात करने के लिए जाएगा. अरमान अभीर को बोलेगा कि वह अपने परिवार को अपना लें. लेकिन अभीर अरमान की बातों को गलत तरीके से लेगा.  वह अरमान की बातों को गलत समझेगा. 

अरमान रोहित से मांगेगा समय 
रोहित बार-बार अरमान को बोलता है कि वह पूजा से पहले अभीरा को बच्चे का सच बता दें. अरमान रोहित से टाइट मांगता है. वो रोहित को बोलता है कि पूजा के बाद वह अभीरा को सच बता देगा. वहीं रूही अभीर और अभीरा के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती है क्योंकि उनकी मां की मौत का कारण अक्षरा थी.  

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Twist: देर रात सुनसान सड़क पर फंसेंगे राही और प्रेम, सातवें आसमान पर पहुंचेगा माही का गु्स्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More