Best Banks in India: बैंक चुनना सिर्फ उसकी ब्याज दर और हर बैंक की शाखाओं की संख्या के तक ही सीमित नहीं है. आर्थिक वृद्धि और राष्ट्रीय विकास में बैंक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जैसा कि हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित और सबसे सुरक्षित जगह पर रहे. RBI अधिनियम के तहत मौजूदा बैंकिंग प्रणाली के तहत, हर बैंक की एक मुख्य जिम्मेदारी है कि वह पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करे और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में एक परिसंपत्ति भी बनाए. आज के समय में रकम की सुरक्षा, डिजिटली हेल्प और सर्विस की गुणवत्ता पहले से कहीं अधिक मायने रखती है. ऐसे में जानते हैं कौनसे बैंक भारत में बेस्ट हैं.
भारत के बैंकिंग क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. ऐसे में 2025 की टॉप बैंकों की एक लिस्ट आई है. इनमें उन बैंकों को रखा गया है, जो विश्वास और प्रौद्योगिकी दोनों में उत्कृष्ट हैं. हम भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ बैंकों के बारे में जानेंगे, जिसमें HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI जैसे सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के अग्रणी बैंक हैं.
देखें बेस्ट बैंकों की लिस्ट
-HDFC बैंक (निजी)- 14,72,995 (बाजार पूंजीकरण (₹ करोड़)
-ICICI बैंक (निजी)- 10,12,122
-SBI (सार्वजनिक)- 7,13,970
-कोटक महिंद्रा बैंक (निजी)- 4,34,467
-Axis बैंक (निजी)- 3,66,092
-बैंक ऑफ बड़ौदा (सार्वजनिक)- 1,28,565
-पंजाब नेशनल बैंक (सार्वजनिक)- 1,14,608
-यूनियन बैंक (सार्वजनिक)- 96,351
-केनरा बैंक (सार्वजनिक)- 87,849
-IDBI बैंक (निजी)- 85,879
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.