trendingNow1zeeHindustan2755940
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

12th Pass स्टूडेंट्स ऐसे बन सकते हैं आर्मी ऑफिसर, ये एग्जाम देकर पाएं ऊंची नौकरी

12th Pass NDA Jobs: 12वीं पास छात्रों के लिए NDA (National Defence Academy) परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में करियर का शानदार अवसर है. UPSC ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराती है. आइए, जान लेते हैं कि NDA में कैसे सिलेक्ट हो सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यता है और एग्जाम का क्या पैटर्न है.

12th Pass स्टूडेंट्स ऐसे बन सकते हैं आर्मी ऑफिसर, ये एग्जाम देकर पाएं ऊंची नौकरी
  • लिखित परीक्षा आयोजित होगी
  • आवेदक का इंटरव्यू होगा

12th Pass NDA Jobs: आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है. कई छात्र ऐसे होंगे, जिन्हें देश सेवा करने के लिए आर्मी में जाना है. इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर मिलिट्री है, इसमें काम करने की इच्छा हर किसी की होती होगी. लेकिन बॉर्डर पर देश की सेवा और सुरक्षा करने का मौका कुछ ही लोगों को मिल पाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंडियन आर्मी में बड़ा अफसर बनने के लिए एक कठिन परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा का नाम NDA है.आइए, इस परीक्षा के बारे में विस्तार 

NDA एग्जाम के बारे में जानें
NDA का पूरा नाम National Defence Academy है. ये एग्जाम साल में दो बार होता है. इसे UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करवाता है. इस एग्जाम में जो अभ्यार्थी सिलेक्ट होते हैं, उन्हें नौसेना और वायु सेना में भर्ती किया जाता है.

NDA के लिए योग्यता (NDA Eligibility)
-  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान या गणित विषय में 12वीं पास
- आवेदक की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच
- मिनिमम हाईट 157 सेमी (पुरुष) और 152 सेमी (महिला)
- आवेदक को किसी भी प्रकार के गंभीर शारीरिक दोष ना हो
- आवदेक का अविवाहित होना आवश्यक है

ND की चयन प्रक्रिया (NDA Selection Criteria or Process)
 - लिखित परीक्षा होगी, इसमें सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े सवाल होंगे
- आवेदक का इंटरव्यू होगा
- आखिरी में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा

लिखित परीक्षा में क्या-क्या (NDA Written Exam Pattern)
अब ये जान लेते हैं कि NDA की लिखित परीक्षा में क्या-क्या होता है. बता दें कि लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं. एक पेपर गणित (300 अंक) का होता है और दूसरा पेपर सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक) का होता है. इस पेपर को पूरा करने के ली समय की अवधि 150 मिनट्स की होती है.

ये भी पढ़ें- Indian Robot Army: भारत की रोबोट आर्मी सिखाएगी दुश्मन को सबक, इसकी खूबियां जानकर विरोधी खेमें में मची खलबली!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More