21st May History: हर दिन किसी न किसी घटना का साक्षी होता है. इसी तरह 21 मई के दिन भी कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिन्होंने इस दिन को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है. क्या आप जानते हैं कि आज के दिन 1991 में भारत के प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमला हुआ था. इतना ही नहीं, इसी दिन भारत में पहली भूमिगत मेट्रो सेवा शुरू की गई. वहीं, इसी दिन दुनिया की सबसे लंबी उड़ान भरी गई थी. आइए 21 मई का इतिहास जानते हैं.
1. 2006 में 21 मई को, मोंटेनेग्रो ने सर्बिया से स्वतंत्रता हासिल की. मोंटेनेग्रो ने एक जनमत संग्रह कराया, जिसमें लगभग 55% जनता ने स्वतंत्रता के पक्ष में मतदान किया. इसके साथ ही यह देश संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना और वैश्विक स्तर पर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ. मोंटेनेग्रो दक्षिण-पूर्वी यूरोप के बाल्कन प्रायद्वीप में स्थित है.
2. 21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. हमला लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) द्वारा किया गया था, जो श्रीलंका में तमिल अलगाववाद के लिए लड़ रहा था. राजीव गांधी उस समय लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनकी हत्या के बाद भारत में आतंकवाद के खिलाफ नीति में बड़ा बदलाव आया.
3. 1984 में 21 मई को भारत की पहली भूमिगत मेट्रो सेवा, कोलकाता मेट्रो, को आम जनता के लिए खोला गया. यह परियोजना 1972 में शुरू हुई थी और देश में शहरी परिवहन की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम था. बाद में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई सहित कई शहरों में मेट्रो नेटवर्क शुरू हुआ.
4. 1911 में इसी दिन भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट कप्तान और महान ऑलराउंडर लाला अमरनाथ का जन्म हुआ था. वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी थे. उन्होंने स्वतंत्र भारत की पहली टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था और भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी.
5. 1927 में 21 मई को, अमेरिकी पायलट चार्ल्स लिंडबर्ग ने एकल नॉन-स्टॉप फ्लाइट में अटलांटिक महासागर को पार किया. उन्होंने ‘स्पिरिट ऑफ सेंट लुइस’ नामक विमान से न्यूयॉर्क से पेरिस तक उड़ान भरी, जिसमें 33 घंटे 30 मिनट लगे. यह विमान उड़ान इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
6. 2017 में 21 मई को, मैनचेस्टर, इंग्लैंड में पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान एक आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 22 लोगों की मौत और 800 से अधिक लोग घायल हुए. हमले को इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकी ने अंजाम दिया था. यह घटना ब्रिटेन के आधुनिक इतिहास की सबसे घातक आतंकी घटनाओं में से एक रही.
7. 1952 में 21 मई को, मशहूर अमेरिकी अभिनेता जॉन गारफील्ड का निधन हुआ. वे 1930 और 40 के दशक के हॉलीवुड में एक प्रभावशाली अभिनेता रहे और उन्हें उनकी realistic acting style के लिए जाना जाता है. वे राजनीतिक विवादों में भी फंसे, खासकर अमेरिका की McCarthy Era के दौरान काफी चर्चा रही.
8. 1919 में, प्रसिद्ध मराठी लेखक और सुधारक हरि नारायण आप्टे का निधन हुआ. वे सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले प्रमुख साहित्यकार थे और उन्होंने मराठी उपन्यास को एक नया आयाम दिया. उनके कार्यों में स्त्री शिक्षा और सामाजिक सुधार की गहरी छाप है.
9. 1952 में हॉलीवुड अभिनेता और पहलवान Mr. T का जन्म हुआ. वे अपने अनोखे हेयरस्टाइल, भारी सोने की चेन और ‘I pity the fool!’ डायलॉग के लिए मशहूर हुए. उन्हें The A-Team टीवी शो और Rocky III फिल्म के लिए खासतौर पर जाना जाता है.
10. 21 मई को 1879 में पोप जॉन आठवें ने आधिकारिक तौर पर क्रोएशिया को एक स्वतंत्र, और ब्रानिमिर को अपने ड्यूक के रूप में मान्यता दी थी.
11. 21 मई 1894 को मैनचेस्टर शिप नहर, नॉर्थवेस्ट इंग्लैंड में ग्रेटर मैनचेस्टर को आयरिश सागर से जोड़ता है, आधिकारिक तौर पर खोला गया, उस समय यह दुनिया में सबसे बड़ी नहर नहर बन गई.
ये भी पढ़ें- भारत की सबसे बड़ी खोज, जिसके बिना दुनिया का कोई अस्तित्व ही नहीं; जानें गौरवशाली इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.