trendingNow1zeeHindustan2870363
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

बंगाल के विभाजन ने रखी 'स्वदेशी आंदोलन' की नींव, लॉर्ड कर्जन का हुआ जबरदस्त विरोध; जानें 7 अगस्त का इतिहास

7th August History: 7 अगस्त का दिन... इतिहास के कैलेंडर पर एक ऐसा पड़ाव, जो संघर्ष, आजादी और विरासत के धागों से बुना गया है. यह वो तारीख है जब भारत ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया, एक राष्ट्र को स्वतंत्रता मिली और एक महान कवि ने दुनिया को अलविदा कहा.

बंगाल के विभाजन ने रखी 'स्वदेशी आंदोलन' की नींव, लॉर्ड कर्जन का हुआ जबरदस्त विरोध; जानें 7 अगस्त का इतिहास
  • 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की हुई शुरुआत
  • रवींद्रनाथ टैगोर का 7 अगस्त 1941 को हुआ निधन

Today History: इतिहास की कुछ तारीखें सिर्फ घटनाओं को दर्ज नहीं करतीं, बल्कि वे एक नए युग की शुरुआत का ऐलान करती हैं. 7 अगस्त भी एक ऐसी ही तारीख है, जिसने मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित किए. इसी दिन, भारत ने अपनी आजादी की लड़ाई में एक नया हथियार अपनाया. स्वदेशी आंदोलन, जिसने बंगाल के विभाजन के विरोध में ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार की शुरुआत की. यह वो दिन भी है जब एक महाकवि और दार्शनिक ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उनकी विरासत आज भी जीवित है. वहीं, अफ्रीका में एक नए राष्ट्र ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.

स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत
7 अगस्त 1905 को कोलकाता के टाउन हॉल में एक विशाल सभा के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया. यह विरोध लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल के विभाजन के निर्णय के खिलाफ था और इसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत की.

रवींद्रनाथ टैगोर का निधन
नोबेल पुरस्कार विजेता और भारत के राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर का 7 अगस्त 1941 को निधन हो गया. उनकी रचनाएं, जिनमें 'गीतांजलि' प्रमुख है, विश्व साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं.

मुंबई नगर निगम को बिजली और परिवहन व्यवस्था हस्तांतरित हुई
7 अगस्त 1947 को मुंबई में बिजली और परिवहन व्यवस्था बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी से मुंबई नगर निगम को औपचारिक रूप से हस्तांतरित कर दी गई. यह भारत की आजादी से ठीक पहले हुआ एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव था.

आइवरी कोस्ट को स्वतंत्रता मिली
7 अगस्त 1960 को पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट को फ्रांस के शासन से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई. इसके पहले राष्ट्रपति फेलिक्स हूफुएट-बोइग्नी बने.

गीत सेठी ने विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती
7 अगस्त 1985 को भारतीय बिलियर्ड्स खिलाड़ी गीत सेठी ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में बॉब मार्शल को हराकर भारत का नाम रोशन किया.

अमेरिका ने ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड शुरू किया
7 अगस्त 1990 को इराक के कुवैत पर आक्रमण के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब में अपनी सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरुआत की. इस सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य सऊदी अरब की रक्षा करना था.

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स के S-400 ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 314 KM दूर दुश्मन के विमान को मार गिराया; अब मिलेंगे ये 3 सम्मान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More