trendingNow1zeeHindustan2798009
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Air India owner: एयर इंडिया के विमानों का मालिक कौन? सरकार ने 3 साल पहले 18,000 करोड़ रुपये में बेची थी एयरलाइंस

Who owns Air India: विमान संख्या AI171 एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है. 

Air India owner: एयर इंडिया के विमानों का मालिक कौन? सरकार ने 3 साल पहले 18,000 करोड़ रुपये में बेची थी एयरलाइंस

Air India owner: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान आज दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

विमान संख्या AI171 एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को 'शब्दों से परे हृदय विदारक' बताया. प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, 'अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह हृदय विदारक है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.'

एयर इंडिया का मालिक कौन?
जहां एक तरफ देश में बड़ा हादसा हुआ है, दूसरी ओर एयर इंडिया के मालिक को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. बता दें कि एयर इंडिया का मालिक TATA Group है. एयर इंडिया की मालिक अभी कुछ साल पहले तक भारत सरकार थी यानी सरकार ही एयर इंडिया का संचालन करती थी, लेकिन अब से 3 साल पहले टाटा ने 18000 करोड़ रुपये में इसे खरीद लिया. 

एयरलाइंस में Tata Sons के पास 74.9 फीसदी की हिस्सेदारी है और शेष  25.1 फीसदी हिस्सेदारी Singapore एयरलाइंस के पास है. बता दें कि यह एयरलाइंस पहले टाटा के पास एयरलाइंस के नाम से थी. एयर इंडिया देश की सबसे पुरानी व पहली विमान कंपनी है, इसे टाटा एयरलाइंस के नाम से 1932 में शुरू किया गया था.

एयर इंडिया का टाटा से इतिहास?
टाटा एयरलाइंस ने 15 अक्टूबर, 1932 को कराची से बॉम्बे के लिए पहली निर्धारित उड़ान भरी थी, जिसमें जे.आर.डी. टाटा खुद पायलट थे. टाटा ने औपनिवेशिक सरकार को कराची से बॉम्बे तक मेल ले जाने की अनुमति देने के लिए सफलतापूर्वक राजी कर लिया था. इसने एयर इंडिया की शुरुआत को चिह्नित किया. समय के साथ, एयर इंडिया ने अपनी सेवाओं का विस्तार करके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्री उड़ानें शामिल कीं.

हालांकि, जैसे ही दूसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ, टाटा एयरलाइंस के सभी विमान औपनिवेशिक सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिए गए. 1946 में युद्ध समाप्त होने के बाद, जे.आर.डी. टाटा ने टाटा एयरलाइंस को एक सार्वजनिक कंपनी में बदलने का फैसला किया, इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया और सरकार को 49 प्रतिशत स्वामित्व देने की पेशकश की. 

1932 में स्थापित एयर इंडिया 1953 से 2022 तक भारत सरकार के स्वामित्व में थी. इसे बेचने की कोशिश में कई साल बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को टाटा समूह में एक खरीदार मिल गया. जहां टाटा ने लगभग सात दशक पहले एयर इंडिया का नियंत्रण खो दिया था, जिसे 2022 में पुनः हासिल कर लिया गया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More