trendingNow1zeeHindustan2538204
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम पर अजित पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया कैसी होगी अगली सरकार

Maharashtra CM Name: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) से होगा और सत्तारूढ़ 'महायुति' के अन्य घटकों से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. 'महायुति' में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. 

महाराष्ट्र के सीएम पर अजित पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया कैसी होगी अगली सरकार
  • महायुति ने दर्ज की है शानदार जीत
  • 'मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े'

नई दिल्लीः Maharashtra CM Name: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) से होगा और सत्तारूढ़ 'महायुति' के अन्य घटकों से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. 'महायुति' में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. 

महायुति ने दर्ज की है शानदार जीत

गठबंधन ने हाल में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं हैं. हालांकि, अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है और सरकार गठित करने में देरी हुई है. 

अजित पवार 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा अधव से मिलने शहर में आए थे. अधव ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. 

'मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े'

अजित पवार से जब पूछा गया कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, 'राज्य में भाजपा से मुख्यमंत्री और महायुति के दो अन्य दलों से दो उप मुख्यमंत्री होंगे. संभावित रूप से शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को होगा. हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.'

अभी सीएम के नाम का ऐलान होना बाकी

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम ऐलान किया कि नई महायुति सरकार पांच दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीजेपी सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस दौड़ में सबसे आगे हैं. फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.

यह भी पढ़िएः VIDEO: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, AAP बोली- उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More