trendingNow1zeeHindustan2798258
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

क्या है इंडियन ALS-50 ड्रोन? जिसने पाकिस्तान में घुसकर मचाई थी तबाही; अब इस देश में लहराया परचम

Indian drones ALS-50: भारत ने तनाव के दौरान पाकिस्तान के कई हाई वैल्यू ठिकानों को ALS-50 ड्रोन से ध्वस्त किया था. यह किसी भी परिस्थिति में घातक हमला करने में सक्षम है. साथ ही इसका इस्तेमाल मल्टीरोल मिशनों के लिए किया जा सकता है. वहीं, अब यह पेरिस एयरशो में अपना परचम लहराया है.

क्या है इंडियन ALS-50 ड्रोन? जिसने पाकिस्तान में घुसकर मचाई थी तबाही; अब इस देश में लहराया परचम
  • ALS-50 ड्रोन निगरानी और अटैक दोनों रोल में सक्षम
  • पाकिस्तान में कई हाई वैल्यू टारगेट्स को किया था ध्वस्त

ALS-50 drone features: भारत अब रक्षा तकनीक में किसी से पीछे नहीं है, और इसका ताजा सबूत है हमारा अपना स्वदेशी 'ALS-50' लोइटरिंग मुनिशन. यह एक ऐसा हथियार है जो बिना किसी सैनिक के जोखिम के दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला करने में सक्षम है, और इसने हाल ही में अपनी ताकत पाकिस्तान के खिलाफ साबित की है. 'ALS-50', जिसे अक्सर 'सुसाइड ड्रोन' भी कहा जाता है, अपनी अद्भुत क्षमताओं के साथ अब दुनिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस आयोजनों में से एक पेरिस एयर शो में अपनी धाक जमा रहा है. यह दिखाता है कि भारत किस तरह से रक्षा तकनीकों में एक वैश्विक ताकत के रूप में उभर रहा है.

स्वदेशी 'ALS-50' की ताकत और खासियत
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने इस 'एडवांस्ड लोइटरिंग सिस्टम-50' (ALS-50) को पूरी तरह से भारत में विकसित किया है. यह एक मल्टीरोल लोइटरिंग मुनिशन है, जिसे कम से कम सैनिकों को जोखिम में डाले बिना दुश्मन के ठिकानों पर सटीक वार करने के लिए डिजाइन किया गया है.

वहीं, इसकी रेंज 50 किलोमीटर से ज्यादा है, और यह एक घंटे से अधिक समय तक हवा में रह सकता है. 'ALS-50' की सबसे बड़ी खासियत इसकी VTOL यानी वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग क्षमता है. आसान भाषा में कहें, तो यह किसी हेलीकॉप्टर की तरह सीधे ऊपर उठ सकता है और उतर सकता है, फिर लंबी दूरी की उड़ानों के लिए फिक्स्ड-विंग मोड में बदल जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह निगरानी भी कर सकता है, जरूरत पड़ने पर अटैक भी कर सकता है.

ALS-50 ड्रोन ने पाकिस्तान में मचाई थी तबाही
'ALS-50' ने पहले ही वास्तविक दुनिया के ऑपरेशनों में अपनी काबिलियत साबित कर दी है. हाल ही में, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. वहीं, बढ़ते तनाव के बाद भारत ने इसका इस्तेमाल किया. और कई हाई वैल्यू ठिकानों, रसद और कमांड सेंटरों को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की.

एंटी-जैमिंग क्षमताओं से लैस
युवा इंजीनियरों की एक टीम द्वारा विकसित, ALS-50 कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जैसे कि ऑटोमैटिक टारगेट सेट करना, एंटी-जैमिंग क्षमताओं और दो मीटर से भी कम की सटीकता के साथ सटीक हमला करना. यह 6 किलोग्राम तक के कई तरह के वारहेड को ले जा सकता है.

इसमें 5 फ्लाइंग मोड है. फुल ऑटोमैटिक, सेमी-ऑटोमैटिक, निगरानी, अटैकिंग और अपने बेस पर सुरक्षित वापसी. साथ ही, भविष्य के अपडेट में इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्वार्म क्षमताओं को भी शामिल किया जाएगा.

पेरिस एयर शो में लहराया परचम
पेरिस एयर शो में भी ALS-50 ने अपना दमखम दिखाया. भारत ने इसे आत्मनिर्भर रक्षा हथियारों के उत्पादन के रूप में पेश किया है. जिससे इसकी वैश्विक बाजार में भी मांग बढ़ती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- भारत की सबसे रहस्यमयी सोने की खदान, जहां दफन है भारत का असली खजाना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
authorPic
प्रशांत सिंह

प्रशांत सिंह के लेख रिसर्च-आधारित, फैक्ट-चेक्ड और विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं. ये जियोपॉलिटिक्स और रक्षा से जुड़ी खबरों को आसान हिंदी में पाठकों तक पहुंचाने में माहिर हैं.

... और पढ़ें
Read More