trendingNow1zeeHindustan2330176
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी में शामिल होंगी नामी हस्तियां, यहां देखें गेस्ट लिस्ट

Anant Radhika Wedding Guest List: अनंत और राधिका की शादी खूब चर्चा में हैं. इस शादी पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस शादी में कई नाम हस्तियां शामिल होंगी. अभिनेताओं के अलावा नेता भी शादी का हिस्सा बनेंगे.

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी में शामिल होंगी नामी हस्तियां, यहां देखें गेस्ट लिस्ट
  • अमिताभ परिवार सहित आ सकते हैं
  • महाराष्ट्र के CM भी शादी में आएंगे

नई दिल्ली: Anant Radhika Wedding Guest List: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई, 2024 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी होनी है. शादी के कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे. शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन शादी, दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद और तीसरे दिन मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन होगा. अब मीडिया रिपोर्ट्स में अनंत और राधिका की वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है. उनकी शादी में बॉलीवुड-हॉलीवुड से लेकर राजनीति की नामी हस्तियां शामिल होंगी. 

बॉलीवुड के ये सितारे शामिल हो सकते हैं
शाहरुख खान 
सलमान खान
आमिर खान 
अमिताभ बच्चन (परिवार सहित)
कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा
जानवी कपूर
अर्जुन कपूर 
आलिया भट्ट
विकी कौशल
 कैटरीना कैफ

महाराष्ट्र के ये नेता शामिल हो सकते हैं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र पूर्व CM उद्धव ठाकरे

ये विदेशी मेहमान भी शामिल हो सकते हैं
फुटबॉलर डेविड बेकहम 
डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम
कैनेडियन रैपर-सिंगर ड्रैक
जूलिया चाफे
अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे
मारियो डेडिवानोविक
यूएस टिकटॉकर-कंटेंट क्रिएटर जूलिया चाफे
हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन

(यहां दिए गए नामों के अलावा भी कई लोग इस शादी का हिस्सा बनेंगे)

संगीत सेरेमनी में आए थे जस्टिन बीबर
हाल ही में अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई थी. इसमें पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था. उन्होंने यहां नेवर लेट यू गो, बेबी, लव योरसेल्फ, व्हेयर आर यू नाउ पिचिस और सॉरी जैसे गाने गाए. इंडियन सिंगर उदित नारायण ने भी संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया था

शादी पर 3000 करोड़ के खर्च का अनुमान
अंबानी परिवार की यह भव्य शादी दुनियाभर में चर्चा में हैं. इनकी प्री-वेडिंग खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसमें हजारों करोड़ रुपये का खर्च हुए थे. माना जा रहा है कि अब होने वाली शादी में भी डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. शादी का कुल खर्चा 3000 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More