trendingNow1zeeHindustan2039615
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी की मुस्लिम युवाओं से अपील, बोले- 'हमने खो दी अपनी मस्जिद, अब...'

Asaduddin Owaisi message to Muslim youth:  AIMIM प्रमुख ने कहा कि युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा. अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें. अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.   

असदुद्दीन ओवैसी की मुस्लिम युवाओं से अपील, बोले- 'हमने खो दी अपनी मस्जिद, अब...'
  • औवेसी का संदेश एकता एक ताकत, एक आशीर्वाद है.
  • ओवैसी से अमित मालवीय ने पूछा कड़ा सवाल
  •  

Asaduddin Owaisi message to Muslim youth:  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों पर नजर रहने की अपील की है और कहा है कि देश भर में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठापन से कुछ दिन पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद के संदर्भ में कहा कि जिस स्थान पर पिछले 500 वर्षों से पवित्र कुरान का पाठ किया गया था वह अब उनके हाथ में नहीं है.

हैदराबाद के भवानी नगर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'युवा लोगों, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है. क्या आपके दिल में दर्द नहीं है?'

ओवैसी ने आगे कहा, 'जिस जगह पर बैठकर हमने 500 साल तक कुरान की तिलावत की, वह आज हमारे हाथ में नहीं है. नौजवानों, क्या आपको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है? सालों की मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है. आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा.'

एकता एक ताकत, एक आशीर्वाद है
AIMIM प्रमुख ने यह भी कहा कि युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा. उन्होंने कहा, 'अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें. अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं. मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा, अपनी नजरें रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे खुद की, अपने परिवार की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं. एकता एक ताकत है, एकता एक आशीर्वाद है.'

 

BJP ने औवेसी पर साधा निशाना
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं. राम मंदिर के मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देना.'

मालवीय ने सवाल करते हुए कहा कि उन्हें तब मस्जिदों की याद क्यों नहीं आई, जब 2020 में, सचिवालय के निर्माण के लिए हैदराबाद में दो मस्जिदों, मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी को ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन शहर से सांसद ओवैसी ने एक शब्द भी नहीं बोला.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल का दौरा करेंगे, जानिए- दक्षिणी राज्यों में जाने का कारण?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

Read More