AVNL LBPV 4x4 Light Bullet Proof Vehicle India: भारतीय सुरक्षा बलों को जल्द ही एक नया और बेहद भरोसेमंद रक्षा कवच मिलने वाला है. जो न केवल दुश्मन की गोलियों से बचाएगा, बल्कि IED या माइन ब्लास्ट जैसे घातक हमलों में भी पूरी तरह सुरक्षा देगा. बता दें, देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्मामेंट व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) ने एक स्वदेशी लाइट बुलेट प्रूफ व्हीकल (LBPV) 4x4 को लॉन्च किया है. यह खास वाहन दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2025 में दुनिया के सामने पेश किया गया. आइए इसकी खासियत जानते हैं आखिर यह कैसे भारतीय सेना के लिए गेमचेंजर व्हीकल बनेगी.
क्या है AVNL का LBPV 4x4?
लाइट बुलेट प्रूफ व्हीकल 4x4 को AVNL ने भारतीय सेना और पुलिस बलों की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. यह एक ऐसा वाहन है जो सुरक्षा और ऑपरेशन की मूवमेंट के बीच सही संतुलन बनाता है.
बता दें, यह वाहन बुलेट-प्रूफ है, जो इसे गोलियों के हमलों से बचाता है. इसके अलावा, यह खास तौर पर IED और माइन के धमाकों को झेलने के लिए भी बनाया गया है. इसका मजबूत कवच और अंदर की संरचना जवानों को ऐसे खतरों से सुरक्षित रखती है.
साथ ही, इसका 4x4 कॉन्फिगरेशन इसे हर तरह के रास्ते पर, चाहे वह ऊबड़-खाबड़ हो या पहाड़ी, आसानी से चलने की क्षमता देता है. वहीं, यह हल्का होने के कारण तेजी से आगे बढ़ सकता है, जो कि क्विक रिएक्शन टीम के लिए बेहद जरूरी होता है.
क्या है LBPV व्हीकल की खासियत?
AVNL का यह LBPV 4x4 वाहन कई मायनों में बहुत खास है. सबसे बड़ी खासियत यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और बनाया गया है. वहीं, यह वाहन सिर्फ भारतीय सेना के लिए नहीं, बल्कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों CRPF और BSF के लिए भी बेहद कामगर है.
ऐसे में, इसका इस्तेमाल एंटी-टेरर ऑपरेशंस, नक्सल विरोधी अभियानों और सीमावर्ती इलाकों में गश्त के लिए किया जा सकता है. साथ ही, स्वदेशी होने के कारण इसका रख-रखाव और मरम्मत बाहर से आने वाले वाहनों की तुलना में काफी सस्ता होगा, जिससे सरकार का खर्च बचेगा.
जवानों को मिलेगी बुलेट प्रूफ सुरक्षा
भारतीय जवानों को नक्सल बाहुल क्षेत्र में IED ब्लास्ट का खतरा, वहीं घनी आबादी में आतंकियों द्वारा गोलीबारी का खतरा बना रहता है. जहां, भारतीय जवानों की सुरक्षा के लिए LBPV 4x4 व्हीकल एक गेमचेंजर वाहन बनेगा. जहां जवानों को न केवल सुरक्षा मिलेगी बल्कि धमाके जैसे हमलों में भी ऑपरेशन को अंजाम देने की ताकत बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- सबसे खतरनाक नेवी के आए बुरे दिन! F-35 खोया, अब US का ये बेशकीमती विमान कबाड़ होने से चीन होगा पकड़ से बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.