trendingNow1zeeHindustan2014174
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा पर फिर निकलेंगे राहुल! इस बार पद यात्रा के साथ बस यात्रा भी, लोकसभा चुनाव की तैयारी?

Bharat Jodo Yatra 2.0: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने के मामले में बेहद सफल रहा था. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी ने किया था. यात्र करीब पांच महीने तक चली थी. राहुल ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की थी. अब 2024 में जनवरी के पहले सप्ताह से यात्रा के दूसरे चरण की योजना बनाई गई है.

भारत जोड़ो यात्रा पर फिर निकलेंगे राहुल! इस बार पद यात्रा के साथ बस यात्रा भी, लोकसभा चुनाव की तैयारी?
  • लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे राहुल!
  • इस बार हाइब्रिड मोड में होगी पद यात्रा.

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा पर निकल सकते हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण आयोजित करने की योजना बना रही है. यह योजना 2024 के जनवरी महीने से शुरू हो सकती है. एजेंसी ने पार्टी सूत्रों के जरिए यह जानकारी दी है. बता दें कि अगले साल अप्रैल-मई महीने में देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. माना जा रहा है कि राहुल की इस यात्रा से चुनाव में कांग्रेस के प्रति माहौल बनाने में मदद मिलेगी. 

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने के मामले में बेहद सफल रहा था. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी ने किया था. यात्र करीब पांच महीने तक चली थी. राहुल ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की थी. अब 2024 में जनवरी के पहले सप्ताह से यात्रा के दूसरे चरण की योजना बनाई गई है.

हाइब्रिड मोड में हो सकती है यात्रा
इस बार भारत जोड़ो यात्रा 2.0 हाइब्रिड मोड में हो सकती है. इसमें पद यात्रा और बस से यात्रा शामिल होगी. यात्रा पश्चिम और उत्तर भारत के कई शहरों और गांवों से होकर गुजरेगी. यह  पूर्वोत्तर से शुरू होगी और दो महीने से अधिक समय तक चलेगी. पार्टी नेता भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी और उसे दुरुस्त करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. पूर्वोत्तर भारत की पहाड़ी और ठंड की स्थिति को देखते हुए यात्रा की योजना में कई चीजें शामिल हैं. यात्रा के दौरान पूरे रास्ते के शहरों और गांवों में कई नुक्कड़ और सार्वजनिक बैठकें होंगी.

2022 में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि साल 2022 के 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण की शुरुआत हुई थी. कन्याकुमारी से शुरू हुई और केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी. यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न हुई थी.

ये भी पढ़ें- भारत अब बाल विवाह को खत्म करने के लिए तेजी से काम नहीं कर रहा? जानिए क्या कहता है ये सर्वे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More