Indian Railways: भारतीय रेल देश में एक बड़ा परिवहन नेटवर्क है, जो लंबी दूरी की यात्रा और माल ढुलाई के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है. बड़ी संख्या में लोग रेल से यात्रा करते हैं, लेकिन ऐसे में बता दें कि भारत में तेज रफ्तार वाली वंदे भारत से लोग सफर करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आइए वंदे भारत से जुड़ी कुछ खास जानकारियों के बारे में जानते हैं...
कितनी वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं?
2019 में शुरू हुआ वंदे भारत का यह सफर अब 136 रेल सेवाओं तक पहुंच चुका है. वंदे भारत देश की अब तक की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन है, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने में सक्षम है. पूरे देश में अभी तक 136 वंदे भारत चलाई जा रही हैं.
कैसे हुई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत?
रेल में बढ़ते यात्रियों की संख्या और तेज रफ्तार की मांग को देखते हुए भारत में सबसे पहली वंदे भारत एक्प्रेस लॉन्च की गई. यह ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-कानुपर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई.
बनाने में लागत
इस बड़े रेलवे नेटवर्क ने लाखों यात्रियों के लिए यात्रा के समय को काफी कम कर दिया है. 16 कोच वाली प्रत्येक ट्रेन के निर्माण में लगभग ₹115 करोड़ की लागत आती है, जो इसे भारत के रेल क्षेत्र के लिए एक महत्वाकांक्षी और परिवर्तनकारी परियोजना बनाती है.
क्या है वंदे भारत की विशेषताएं?
वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें, सभी कोच में CCTV, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, ऑटोमैटिक दरवाजे, पेंट्री, वॉटर कूलर, डीप फ्रीजर, हर कोच में आपातकालीन खिड़कियां, अलार्म पुश और टॉक बैक यूनिट्स हैं.
वंदे भारत की टिकट बुक कैसे करें?
वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट भारतीय रेलवे स्टेशन, वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुक करने के लिए, IRCTC वेब पोर्टल या ऐप, और रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से बुक की जा सकती है. आप वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट 60 दिन पहले एडवांस में भी बुक करा सकते हैं, जिससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.