trendingNow1zeeHindustan2368322
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

हरियाणा में बीजेपी का चुनावी बिगुल, कुरुक्षेत्र में 'विजय शंखनाद रैली' में कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस को घेरते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी नए-नए झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में रहती है. उन्होंने 'हिसाब मांगों' नाम से एक विशेष अभियान चला रखा है. मैं आपके माध्यम से उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, हम हर साल अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच जाकर उनको बताते हैं.

हरियाणा में बीजेपी का चुनावी बिगुल, कुरुक्षेत्र में 'विजय शंखनाद रैली' में कांग्रेस पर निशाना
  • सीएम सैनी ने साधा कांग्रेस पर निशाना.
  • बीजेपी के चुनावी अभियान का शंखनाद.

कुरुक्षेत्र. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने का वक्त बचा है. इस बीच रविवार को राज्य में सत्ताधारी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 'विजय शंखनाद रैली' का आयोजन करने का निर्णय लिया है. चार अगस्त को धर्मक्षेत्र कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र से इसका शुभारंभ हुआ. सीएम नायब सिंह सैनी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरा.

'कृष्ण की पवित्र भूमि से चुनावी शंखनाद'
सैनी ने कहा- भगवान श्री कृष्ण की पवित्र भूमि से चुनावी शंखनाद हो रहा है. गीता की जन्मस्थली के साथ-साथ इस धरती पर गुरु नानक देव समेत सिख गुरुओं की चरण धूलि भी पड़ी है. कर्मयोगी श्री कृष्ण के संदेश को आत्मसात करते हुए हमने हरियाणा में काम किया है और प्रदेश के लोगों की तस्वीर और तकदीर बदला है. हमने प्रदेश में सबसे पहले व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया और प्रदेश के खजाने से निकला पैसा उस पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया, जिसका वो हकदार था.

कांग्रेस पर साधा निशाना
सैनी ने कहा कि पहले जो नौकरियों में दलाली का काम करते थे, उन बिचौलियों की दुकानदारी को बंद किया. प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जात-पात और क्षेत्रवाद से मुक्त करके 10 वर्षों में हरियाणा को विकसित बनाने का काम किया. यहां के लोगों ने कई सरकारों का कार्यकाल देखा है. पहले कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के नाम पर क्षेत्रवाद पलता था. उन 10 वर्षों में जनता को निराशा, अविश्वास, भ्रष्टाचार और कुंठा का दंश झेलना पड़ता था. इसके बाद जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए भाजपा को जनादेश दिया.

रोजगार पर क्या बोले सीएम सैनी
युवाओं को रोजगार देने को लेकर उन्होंने कहा-प्रदेश के युवाओं के लिए 40,000 पद भरने का निर्णय लिया गया है. अब तक बीजेपी ने 1,41,000 युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार देने का काम किया है. क्रीमी लेयर बढ़ाकर 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दिया गया है. हमने 'प्रधानमंत्री सूर्य घर' योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम है, को सोलर पैनल के जरिए मुफ्त बिजली प्रदान करने का काम किया है. इसके तहत एक लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी. इसमें से 60 हजार केंद्र और 40 हजार राज्य सरकार देगी.

कांग्रेस को घेरते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी नए-नए झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में रहती है. उन्होंने 'हिसाब मांगों' नाम से एक विशेष अभियान चला रखा है. मैं आपके माध्यम से उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, हम हर साल अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच जाकर उनको बताते हैं.

ये भी पढ़ेंः Britain Riots: ब्रिटेन में अप्रवासियों के खिलाफ भड़की हिंसा, धूं-धूंकर क्यों जल रहे शहर? 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More