नई दिल्ली, Badrinath Dham Yatra 2024: 12 मई यानी कि आज श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. इस मौके पर बद्रीनाथ धाम के रावल और बदरी पांडुकेश्वर बद्रीनाथ धाम में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. वहीं उत्तरकाशी पुलिस ने भक्तों की तादात को देखते हुए आज की यमुनोत्री यात्रा स्तगित करने की अपील की है.
#आवश्यक_सूचना
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 12, 2024
आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।
भारी तादात में दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
सोशल मीडिया पर यमुनोत्री मार्ग का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धाम की ओर जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु दिख रहे हैं. बता दें कि 10 मई अक्षय तृतीया के दिन चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहले ही दिन करीब 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे.
#BreakingNews | यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, उत्तरकाशी पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- 'आज यमुनोत्री धाम न जाएं श्रद्धालु' #Yamunotri #Uttarkashi #Uttarkhand | @anchorjiya pic.twitter.com/U00HmiOsUd
— Zee News (@ZeeNews) May 12, 2024
वीडियो हो रहा वायरल
वहीं आज यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद भी भारी से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इतनी तादात में भक्तों की भीड़ देख पुलिस-प्रशासन के माथे पर चिंता के पसीने बह रहे हैं. सोशल मीडिया पर यमुनोत्री मार्ग का एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
अब हमें संभलाना जरूरी है
— Uttarakhand (@UttarakhandGo) May 11, 2024
यमुनोत्री धाम की वीडियो है। भीड़ अधिक है तो व्यवस्था भी नहीं है। अगर इतने यात्री संभालने की क्षमता नहीं है तो जाने क्यों दिया जा रहा है? @pushkardhami @PMOIndia pic.twitter.com/zOV94hQgGO
पुलिस ने की यात्रा स्थगित करने की अपील
वीडियो में दर्शन करने को लेकर भक्तों का उत्साह साफ़ देखा जा रहा है और श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा नजारा देख उत्तरकाशी पुलिस ने आज यमुनोत्री यात्रा स्थगित करने की अपील की है. पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि... आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.