Nyay Ka Haq Milne Tak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी, ऐसा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा. खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और टैगलाइन 'न्याय का हक मिलने तक' भी लॉन्च की. बता दें कि यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने वाली है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'हम 14 जनवरी से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी और मुंबई में खत्म होगी. यह यात्रा 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर कर
Congress President Shri Mallikarjun @Kharge launches logo & slogan of the upcoming yatra!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 6, 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra
Nyay Ka Haq Milne Tak
भारत जोड़ो न्याय यात्रा
न्याय का हक़ मिलने तक! pic.twitter.com/blqYuOH3qz
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर कहा, 'हम अन्याय और अहंकार के खिलाफ, न्याय का नारा बुलंद करके, अपने ही लोगों के बीच वापस आ रहे हैं.' राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 'मैं सच्चाई के इस रास्ते पर चलने की कसम खाता हूं, जब तक मुझे न्याय का अधिकार नहीं मिल जाता, यात्रा जारी रहेगी.'
हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 6, 2024
अन्याय और अहंकार के विरुद्ध - ‘न्याय की ललकार’ लेकर।
सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक़, मिलने तक।#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/BB1owjC37v
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजनीति के लिए राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 'भारत जोड़ो यात्रा' जितनी ही परिवर्तनकारी साबित होगी।
छत्तीसगढ़ पर ध्यान दिया जाएगा!
राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने पहले कहा था कि यात्रा 67 दिनों में 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. ठाकुर ने कहा था कि यात्रा के 16-17 फरवरी के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच दिनों में राज्य के सात जिलों को कवर करेगी, जहां आदिवासियों की आबादी लगभग 32 प्रतिशत है.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 'सत्याग्रह' को जनता के अधिकारों की लड़ाई के लिए एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा और परिवर्तनकारी सत्याग्रह साबित होगी.'
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहती है क्योंकि पार्टी को राज्य में हाल के विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- जगन रेड्डी की पार्टी में शामिल होने के 8 दिन बाद पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने पार्टी छोड़ी, किया ये ट्वीट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.