Deepest metro stations: दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क सबसे बड़ा माना जाता है, लेकिन यहां का एक स्टेशन हौज खास पिछले कुछ समय तक एक खिताब अपने पास रखता था, लेकिन वह अब किसी और के पास चला गया है. देखा जाए तो दिल्ली का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हौज खास ही है, लेकिन यह एक समय पर भारत का भी था, जिसे फिर देश के सबसे व्यस्त रेल टर्मिनल में से एक हावड़ा के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन ने अपने नाम किया और इसके बाद पुणे में सबसे गहरी मेट्रो बन गई और रिपोर्ट्स हैं कि चेन्नई में भी देश की सबसे गहरी मेट्रो बन रही है.
बात हौज खास की
दिल्ली में अंडरग्राउंड व एलिवेटेड दोनों तरह के मेट्रो स्टेशन हैं लेकिन मैजेंटा लाइन पर बना हौज खास स्टेशन दिल्ली मेट्रो स्टेशन का सबसे गहरा स्टेशन है. यह येलो और मैजेंटा लाइन का इंटरचेंजिंग स्टेशन भी है. यह स्टेशन 29 मीटर गहराई में बना हुआ है. इस स्टेशन में 23 एस्केलेटर और 9 लिफ्ट हैं.
पुणे ने छोड़ा पीछे
पुणे मेट्रो का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन, जो 33.1 मीटर गहरा है. यह देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बताया जाता है. 11.17 एकड़ में फैले भूमिगत सिविल कोर्ट स्टेशन में 18 एस्केलेटर, आठ लिफ्ट और सात प्रवेश और निकास द्वार हैं. यह एक सुरंग वेंटिलेशन सिस्टम से भी सुसज्जित है, जबकि यात्रियों के पास एक पार्किंग स्थल तक पहुंच मिलती है.
मेट्रो स्टेशनों की गहराई आमतौर पर तब बढ़ाई जाती है जब जगह की कमी होती है, खासकर सिविल कोर्ट स्टेशन जैसे इंटरचेंज स्टेशनों के मामले में.
स्टेशन की छत 95 फीट ऊंची है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सूरज की रोशनी सीधे प्लेटफॉर्म पर पड़े. इससे काफी ऊर्जा की बचत होने की उम्मीद है.
कोलकाता के नाम पिछला रिकॉर्ड था
इससे पहले देश का सबसे गहरा स्टेशन कोलकाता मेट्रो नेटवर्क का हावड़ा स्टेशन था जो सतह से 33 मीटर नीचे है. देश का पहला मेट्रो नेटवर्क कोलकाता मेट्रो हाल के वर्षों में तेजी से अपने पंख फैला रहा है. शहर और उपनगरों में चल रही सभी मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण में तेजी आई है. यह देश की एकमात्र मेट्रो प्रणाली है जिसे भारतीय रेलवे द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जाता है.
देश के सबसे व्यस्ततम रेल टर्मिनल में स्थित हावड़ा के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन को ना सिर्फ सबसे गहरे बल्कि भारत के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन के तौर पर जाना जाता है.
चेन्नई मेट्रो जल्द ही पुणे का रिकॉर्ड तोड़ देगी
भारत में सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन का रिकॉर्ड जल्द ही चेन्नई के नाम हो सकता है क्योंकि वहां ऑरेंज लाइन पर थिरुमायलाई मेट्रो स्टेशन बनाने का काम चल रहा है. चेन्नई मेट्रो के कॉरिडोर 3 और कॉरिडोर 4 को जोड़ने वाला एक प्रमुख इंटरचेंज, टी-आकार का स्टेशन 35 मीटर गहरा होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.