trendingNow1zeeHindustan2537185
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली में 300 पार पहुंचा AQI, NCR के इन इलाकों में इतनी जहरीली हुई हवा

Delhi Pollution: दिल्ली में अभी एयर क्वालिटी 312 पर है. यह बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण के कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन चल रहे थे, हालांकि अभी AQI में सुधार आने पर हाइब्रिड मोड पर स्कूल खोल दिए गए हैं.   

Delhi Pollution: दिल्ली में 300 पार पहुंचा AQI, NCR के इन इलाकों में इतनी जहरीली हुई हवा
    जहरीली हुई दिल्ली NCR की हवा 
     
    300 के पार पहुंची एयर क्वालिटी
  •  

नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. शनिवार ( 30 नवंबर 2014) को भी राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI 300 के उपर देखा गया. वहीं 29 नवंबर 2024 की रात इस सीजन की अबतक सबसे ठंडी रात रही. बता दें कि इस साल नवंबर का महीना पिछले 5 सालों में सबसे गर्म रहा है, जिसमें दिन और रात का टेंपरेचर सबसे अधिक रहा. 

दिल्ली में 300 पहुंचा AQI 
'AQI डॉट इन' के मुताबिक दिल्ली में अभी एयर क्वालिटी 312 पर है. यह बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण के कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन चल रहे थे, हालांकि अभी AQI में सुधार आने पर हाइब्रिड मोड पर स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं नोएडा में लंबे वक्त के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं.  

दिल्ली में 24 घंटे का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार ( 29 नवंबर 2024) दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शाम 4 बजे 331 दर्ज किया गया था. वहीं इससे एक दिन पहले गुरुवार ( 28 नवंबर 2024) को यह 325 था. यानी पिछले 24 घंटे में इसमें 6 अंको का इजाफा हुआ है.   

शुक्रवार को NCR के प्रमुख शहरों का AQI 

 
दिल्ली 331
 
गुरुग्राम 254
 
गाजियाबाद 253 
 
ग्रेटर नोएडा 270
 
फरीदाबाद 190
 
नोएडा 259 
 

ये भी पढ़ें- EPFO 3.0 plan: शानदार है आइडिया, नौकरीपेशा की हुई बल्ले-बल्ले, अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा, पढ़ें- डिटेल्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
Read More