trendingNow1zeeHindustan2840910
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

DRDO का नया किलर कॉम्बिनेशन, दुश्मन के टैंकों के लिए 'जहर' बनेगी नाग Mk-2 मिसाइल; जानें पूरा प्लान

Nag Mk2 missile: इंडियन आर्मी के एडवांस बख्तरबंद वाहन VIKRAM VT-21 से नाग Mk-2 मिसाइल को टेस्ट किया जाएगा. जिसकी पुराने वर्जन से करीब 4 किमी अधिक रेंज है. साथ ही, यह सटीक निशाना लगाने के लिए जानी जाती है. जिससे दुश्मनों के टैंकों का बचना लगभग नामुमकिन है.

DRDO का नया किलर कॉम्बिनेशन, दुश्मन के टैंकों के लिए 'जहर' बनेगी नाग Mk-2 मिसाइल; जानें पूरा प्लान
  • एडवांस वर्जन की मारक क्षमता 4 किमी ज्यादा
  • विक्रम टैंक से दागी जाएगी नाग Mk2 मिसाइल

Nag Mk2 missile VIKRAM VT-21 vehicle: भारतीय सेना अपने एडवांस बख्तरंबद को ऐसी मिसाइल से लैस करने जा रही है. जिसके दंश से दुश्मनों के टैंकों के चीथड़े उडना तय है. दरअसल, DRDO नाग Mk-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का टेस्ट VIKRAM VT-21 प्लेटफॉर्म से करेगी. जिसे किलर कॉम्बिनेशन माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं, कैसे ये दुश्मनों के टैंकों के लिए काल बनेगी.

दुश्मन के टैंकों का 'भक्षक' बनेगी नाग Mk-2
नाग Mk-2 नाग मिसाइल का एक एडवांस वर्जन है. यह तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट मोड पर चलने वाली एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है. जिसे DRDO के इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है. बता दें, नाग Mk-1 की सफलता के आधार पर, Mk-2 वेरिएंट में कई प्रदर्शन सुधार किए गए हैं.

बढ़ी हुई रेंज- नाग Mk-2 अपने पिछले वर्जन से 4 किमी से ज्यादा की रेंज देता है, जिसका अनुमान 7-10 किमी तक है.

बेहतर सटीकता- इसमें जेट वेन कंट्रोल सिस्टम लगा है, जो हेलिना प्रोग्राम यानी हेलिकॉप्टर से लॉन्च होने वाली मिसाइल से लिया गया है. जिसकी मदद से यह चकमा देने वाले लक्ष्यों को भी आसानी से निशाना बना सकती है.

हल्का और शक्तिशाली- नाग Mk-2 मिसाइल का फ्रेम बेहद हल्का है, जिससे VIKRAM VT-21 और BMP-2 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनों सहित कई प्लेटफार्मों पर इसकी आसानी से तैनाती की जा सकती है.

आधुनिक कवच पर वार- यह एक इमेजिंग इन्फ्रारेड सीकर और एक टैंडेम हाई-एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक वारहेड से लैस है. जिसकी मदद से नाग Mk-2 मॉडर्न बख्तरबंद वाहनों को भी बेअसर कर सकती है, जिनमें एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर वाले टैंक भी शामिल हैं.

VIKRAM VT-21 बनेगा नाग का नया 'लॉन्चपैड'
बता दें, VIKRAM VT-21 एक एडवांस बख्तरबंद वाहन है, जिसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और भारत फोर्ज के सहयोग से विकसित किया गया है. इसे इंडियन आर्मी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

भविष्य का वाहन- इसे संभावित फ्यूचर इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल या एडवांस्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जा रहा है.

मजबूत बनावट- VIKRAM VT-21 में कंपोजिट रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित एक कंपोजिट ढांचा दिया गया है. यह ढांचा ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक और कार्बन फाइबर रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक जैसे मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके शॉक-लोडिंग स्थितियों का सामना करने के लिए बनाया गया है.

हाल की रिपोर्ट बताती हैं कि DRDO ने VIKRAM VT-21 प्लेटफॉर्म के साथ नाग Mk-2 को टेस्ट करने वाली है. जिसके बाद भारतीय सेना की मारक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स महाभारत के अस्त्र 'गांडीव' से होगी लैस, दुश्मनों को कर देगी तहस-नहस; जानें Astra MkIII की खासियत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More