trendingNow1zeeHindustan2658374
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

रूस से लड़ाकू विमान नहीं खरीदेगा भारत? F-35 को लेकर क्या है योजना, जानें

भारत को 5वीं पीढ़ी का अमेरिकी एफ-35 विमान लेना चाहिए या नहीं? क्या रूस से लड़ाकू विमान लेने की योजना खत्म हो गई? स्वदेशी लड़ाकू विमानों की क्या स्थिति है? ये ऐसे सवाल हैं जो भारत की वायु शक्ति और रक्षा रणनीति से जुड़े हैं.

रूस से लड़ाकू विमान नहीं खरीदेगा भारत? F-35 को लेकर क्या है योजना, जानें
  • F-35 पर विचार कर रहा भारत, पर फैसला नहीं
  • रूसी लड़ाकू विमान को लेकर क्या योजना है

नई दिल्लीः भारत को 5वीं पीढ़ी का अमेरिकी एफ-35 विमान लेना चाहिए या नहीं? क्या रूस से लड़ाकू विमान लेने की योजना खत्म हो गई? स्वदेशी लड़ाकू विमानों की क्या स्थिति है? ये ऐसे सवाल हैं जो भारत की वायु शक्ति और रक्षा रणनीति से जुड़े हैं.

एफ-35 पर विचार कर रहा है भारत

अमेरिकी एफ-35 फाइटर जेट एक आधुनिक पांचवीं पीढ़ी का विमान है, जिसमें कई तकनीकी खूबियां हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिया था कि भारत के लिए एफ-35 उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, भारत ने अब तक अमेरिकी स्टील्थ फाइटर जेट नहीं खरीदा है. एफ-35 की लागत काफी अधिक होने की वजह से भारत इस पर विचार कर रहा है, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है.

रूसी लड़ाकू विमान को लेकर क्या योजना

भारत और रूस ने 2010 में संयुक्त रूप से पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट (FGFA) बनाने का समझौता किया था, जिसे बाद में भारत ने 2018 में रद्द कर दिया. भारत ने पाया कि इस विमान की लागत अधिक है और तकनीक भी सीमित थी. इसके बजाय भारत ने स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया.

भारतीय वायुसेना के पास 42.5 स्क्वाड्रन का आधिकारिक लक्ष्य है, लेकिन वर्तमान में केवल 31 स्क्वाड्रन ही सक्रिय हैं. कई पुराने लड़ाकू विमान रिटायर हो रहे हैं, जिससे इस संख्या को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो रहा है.

500 से ज्यादा लड़ाकू विमान खरीदने का प्लान

भारत 500 से अधिक नए लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है, जिसमें स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस और AMCA शामिल हैं. इसके अलावा 83 तेजस मार्क-1A का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है और 97 और विमान खरीदे जाने की संभावना है.

विदेशी लड़ाकू विमानों पर निर्भर रहा है भारत

भारत ने अब तक विदेशी विमानों पर निर्भरता दिखाई है, लेकिन अब स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनना चाहता है, जिससे आर्थिक और सामरिक दोनों फायदे होंगे. इस तरह भारत के सामने कई विकल्प हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अपनी वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए सही संतुलन कैसे बनाए.

यह भी पढ़िएः लेबनान में दो दशकों में ऐसा अंतिम संस्कार, युद्ध में मारे गए हिजबुल्लाह नेता के लिए जुटे हजारों लोग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More