trendingNow1zeeHindustan2819367
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत में पहली बार कब और कहां खेला गया वर्ल्ड कप? आखिरी बॉल तक अटकी रही लोगों की सांस

भारत में पहली बार वर्ल्ड कप मैच का आयोजन 1987 में हुआ. यह मौका भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक था. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला. इस टूर्नामेंट ने भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून और बढ़ा दिया.

भारत में पहली बार कब और कहां खेला गया वर्ल्ड कप? आखिरी बॉल तक अटकी रही लोगों की सांस
  • भारत में पहली बार हुआ वर्ल्ड कप मैच आयोजन
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

क्रिकेट का वर्ल्ड कप दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास मौका होता है. हर चार साल में होने वाला यह टूर्नामेंट करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन बन जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में पहली बार वर्ल्ड कप मैच कब और कहां खेला गया था? आइए जानते हैं 1987 के उस यादगार दिन के बारे में, जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी की.

वर्ल्ड कप की शुरुआत और भारत की बारी
वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरुआत 1975 में हुई थी. शुरुआती तीन वर्ल्ड कप (1975, 1979 और 1983) इंग्लैंड में ही आयोजित हुए थे. लेकिन चौथा वर्ल्ड कप यानी 1987 का टूर्नामेंट इतिहास में इसलिए खास बना क्योंकि पहली बार इंग्लैंड के बाहर इसका आयोजन हुआ. इस बार भारत और पाकिस्तान ने मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की.

भारत में पहला वर्ल्ड कप मैच कहां और कब हुआ?
भारत में वर्ल्ड कप का पहला मैच 9 अक्टूबर 1987 को खेला गया. जगह थी चेन्नई का मशहूर एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे उस समय 'मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड' कहा जाता था. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहला मुकाबला
इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 270 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने भी जबरदस्त संघर्ष किया. लेकिन आखिरी ओवरों में भारत 269 रन बनाकर सिर्फ 1 रन से यह मैच हार गया. यह मैच बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था.

क्यों खास था 1987 वर्ल्ड कप?
1987 वर्ल्ड कप को Reliance World Cup के नाम से भी जाना जाता है. यह टूर्नामेंट भारतीय उपमहाद्वीप के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुई थी. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता.

Read More